Ghaziabad Accident: गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-17 स्थित ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में रविवार सुबह 4:30 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तीसरे फ्लोर से छत की ओर जाने वाली सीढ़ियां अचानक भरभराकर गिर गईं, जिससे सोसायटी में दहशत फैल गई। गनीमत रही कि घटना के वक्त कोई व्यक्ति सीढ़ियों पर मौजूद नहीं था, वरना जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था।
मेंटेनेंस की अनदेखी बना हादसे की वजह
स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह पूरी घटना मेंटेनेंस की कमी के कारण हुई है। ग्रीन व्यू अपार्टमेंट्स करीब 30 साल पुरानी सोसाइटी है जिसे आवास विकास परिषद द्वारा बसाया गया था। लेकिन तब से अब तक मेंटेनेंस का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया। जर्जर हो चुकी सीढ़ियों को लेकर कई बार शिकायतें की गईं, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई।
फंसा हुआ है एक परिवार, मदद की प्रतीक्षा जारी
सीढ़ियों के गिरने से तीसरे फ्लोर का एक परिवार छत पर फंस गया है। परिवार के लोग नीचे नहीं उतर पा रहे हैं और अब तक आवास विकास परिषद या कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। यह लापरवाही प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रही है।
अन्य ब्लॉकों की हालत भी गंभीर, खतरे में सैकड़ों परिवार
ग्रीन व्यू अपार्टमेंट के 10 ब्लॉकों में लगभग 450 फ्लैट हैं, जिनमें सभी में लोग निवास कर रहे हैं। रहवासियों का कहना है कि सिर्फ एक ब्लॉक की ही नहीं, बल्कि ज्यादातर ब्लॉकों की सीढ़ियां जर्जर हो चुकी हैं। दीवारों में दरारें, सीलन और कमजोर ढांचे के कारण ये ब्लॉक धीरे-धीरे खतरे का केंद्र बनते जा रहे हैं।
दिन में होता हादसा तो हो सकती थी जानलेवा दुर्घटना
स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर यह हादसा दिन के समय हुआ होता तो कई लोगों की जान भी जा सकती थी, क्योंकि दिन में लोग छत पर आवाजाही करते हैं।
“रात होने के कारण लोग घरों में सो रहे थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया,” एक निवासी ने बताया।
मेंटेनेंस की मांगें अनसुनी, लोगों में नाराजगी
निवासियों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से आवास विकास परिषद से अनुरोध किया जा रहा है कि सोसायटी की हालत सुधारी जाए, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
“हम अपने बच्चों और परिवार के साथ डर के साये में जी रहे हैं,” स्थानीय निवासी ने बताया।
मेंटेनेंस पर लापरवाही नहीं, चाहिए तत्काल एक्शन
यह हादसा गाजियाबाद में आवास विकास परिषद की लापरवाह कार्यशैली की पोल खोलता है। अब समय आ गया है कि मेंटेनेंस को लेकर ठोस और जवाबदेह व्यवस्था लागू की जाए, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
ये भी पढ़ें : Weather Update: दिल्ली में बादलों की एंट्री, बारिश से मौसम सुहाना लेकिन ट्रैफिक हुआ बेहाल
ये भी देखें : क्या चुनाव आयोग छुपा रहा है वोटर लिस्ट? सुनिए पप्पू यादव ने क्या कहा