Ghaziabad: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की नोएडा यूनिट ने गाजियाबाद के कविनगर इलाके में चल रहे एक फर्जी दूतावास का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने इस मामले में हर्ष वर्धन जैन पुत्र जे. डी. जैन को गिरफ्तार किया है, जो कविनगर क्षेत्र में रह रहा था। गिरफ्तारी के दौरान मौके से भारी मात्रा में नकदी, फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट्स वाली लग्जरी गाड़ियां और संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
खुद को बताता था कई देशों का एम्बेसडर
पुलिस के अनुसार, हर्षवर्धन कविनगर के केबी-35 में किराए के मकान में ‘वेस्ट आर्कटिक’ नामक एक फर्जी दूतावास चला रहा था। यही नहीं, वह खुद को West Arctica, Saborga, Poulvia, और Lodonia जैसे अनजाने और गैर-मान्यता प्राप्त देशों का एम्बेसडर या कॉन्स्युलर बताता था। अपनी छवि को विश्वसनीय बनाने के लिए उसने कई गाड़ियों पर फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट्स लगवा रखी थीं।
प्रभाव जमाने के लिए अपनाए थे शातिर हथकंडे
हर्षवर्धन लोगों को प्रभावित करने के लिए हर मुमकिन तरीका अपनाता था। उसने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के साथ मॉर्फ की हुई तस्वीरें तैयार कर रखी थीं, जिन्हें वह लोगों को दिखा कर खुद को रसूखदार बताता था।
दलाली और हवाला में संलिप्त
जांच में यह भी सामने आया है कि हर्षवर्धन का असली काम दलाली और हवाला से जुड़ा था। वह खुद को अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ा बताकर कंपनियों और व्यक्तियों को विदेश में काम दिलाने के नाम पर ठगता था। इसके अलावा शेल कंपनियों के माध्यम से हवाला कारोबार भी संचालित करता था।
चंद्रास्वामी और हथियार डीलर से भी था संपर्क
एसटीएफ सूत्रों के अनुसार, हर्षवर्धन का अतीत भी संदिग्ध रहा है। उसका नाम कभी विवादास्पद धर्मगुरु चंद्रास्वामी और इंटरनेशनल आर्म्स डीलर अदनान खगोशी से भी जोड़ा गया था। इतना ही नहीं, वर्ष 2011 में उसके पास से एक अवैध सैटेलाइट फोन भी बरामद हुआ था, जिसकी शिकायत थाना कविनगर में दर्ज है।
मामला दर्ज, जांच जारी
फिलहाल, एसटीएफ ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है और मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हर्षवर्धन के साथ और कौन-कौन लोग इस फर्जीवाड़े में शामिल थे और इसका नेटवर्क कितनी दूर तक फैला हुआ है।
एसटीएफ की इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि कैसे कुछ लोग फर्जी पहचान और प्रभाव का दिखावा कर लोगों को ठगने और अवैध गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश करते हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे और क्या खुलासे होते हैं।
ये भी पढ़ें : Weather Forecast: दिल्ली में नहीं दिखेंगे बारिश के तेवर, दो दिनों तक नहीं मिलेगी गर्मी और उमस से रहात
ये भी देखें : Prashant Kishor On PM Modi: PM मोदी के बिहार दौरे पर जन सूरज के प्रशांत किशोर ने सुनाई खरी-खरी