Ghaziabad क्राइम ब्रांच ने ओडिशा से दिल्ली-एनसीआर में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 120 किलोग्राम गांजा को जब्त किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब्त गांजे की कीमत 60 लाख रुपये है। मामले में एटा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने एक कैंटर ट्रक भी जब्त किया है।
Ghaziabad में 120 किलोग्राम गांजा से भरा कैंटर ट्रक जब्त
सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) सच्चिदानंद राय ने बताया कि उन्हें ओडिशा से मुरादनगर इलाके में गांजा तस्करी की सूचना मिली थी, जिसे दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वितरित किया जाना था। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाया और 120 किलोग्राम गांजा से भरा कैंटर ट्रक जब्त किया। गिरफ्तार किए गए एटा निवासी संतोष, जो कैंटर चला रहा था, को हिरासत में ले लिया गया है।
ये भी पढ़ें : Unnao Accident : Lucknow-Agra एक्सप्रेसवे पर बस-टैंकर की टक्कर में 18 की मौत, 20 घायल
पहले भी हो चुकी है आरोपी को जेल
पूछताछ में पता चला कि संतोष हाईस्कूल पास है और उसकी आर्थिक स्थिति खराब है, जिसके चलते वह ड्राइवर का काम करता है। ऐसी गतिविधियों से उसे कथित तौर पर हर चक्कर में 40,000 से 50,000 रुपये मिलते हैं। संतोष पहले भी गांजा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, संतोष ने एनसीआर क्षेत्र में गांजा की खरीद-फरोख्त के बारे में अहम जानकारी दी है, जिससे आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।