UP News: आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर आज मेरठ पहुंचे। यहाँ उन्होंने प्रदेश के जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने राज्य मंत्री के ऊपर आरोप लगते हुए कहा कि खटीक अपने पद का दुरुपयोग कर रहे है। उन्होंने मंत्री खटीक के खिलाफ सरकारी कामों का ठेका अपने रिश्तेदारों को दिलाने और अवैध कॉलोनी निर्माण हिस्सेदारी के आरोप लगाए।
नियमों के विपरित कर रहें कार्य
बता दें कि पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर मेरठ के सर्किट हाउस में बुधवार को प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि राज्य मंत्री दिनेश खटीक अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश शासकीय नियमावली का जिक्र करते हुए कहा कि शासकीय नियमावली के अनुसार कोई विधायक और मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में सरकारी कामों या सरकारी लाभ के लिए ठेका किसी रिश्तेदार, सगे संबंधी को नहीं दिला सकते। इसके बावजूद प्रदेश के राज्य मंत्री दिनेश खटीक अपने पद का गलत इस्तेमाल कर नियमों के उलट जाकर सगे-संबंधी, रिश्तेदारों को काम दिलवा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में रहने वाले भारतीयों के लिए सरकार ने एडवाईजरी जारी कर सावधानी बरतने की दी सलाह
मुख्यमंत्री से शिकायत
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राज्य मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों पर दबाव बनाकर यह ठेके दिलवाए गए हैं। उन्होंने पत्रकारों को दो लिस्ट देते हुए राज्य मंत्री के संबंधियों को मिले ठेकों का जिक्र किया। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करके जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा उन्होंने सीना गांव के एक युवक को फोन पर धमकी देने के मामले में भी राज्य मंत्री खटीक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और पुलिस पर भी सवाल उठाए।
यह भी पढ़ें: कौन था हरदीप सिंह निज्जर जिसकी वजह से इंडिया कानाडा के रिश्तों में पड़ी दरार ?