Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGI एयरपोर्ट) पर शुक्रवार सुबह बड़ी तकनीकी खराबी के चलते हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में दिक्कत आने की वजह से करीब 300 उड़ानों में देरी हो गई।
इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और अकासा एयर जैसी बड़ी एयरलाइनों ने बताया कि एटीसी सिस्टम में खराबी आने की वजह से उनकी उड़ानों में देरी हो रही है।
क्या हुई दिक्कत?
दरअसल, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को गुरुवार शाम से उड़ानों के फ्लाइट प्लान अपने सिस्टम में ऑटोमैटिक तरीके से नहीं मिल पा रहे थे। यह दिक्कत “ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS)” में आई, जो एयर ट्रैफिक को कंट्रोल करने वाले “ऑटो ट्रैक सिस्टम (AMS)” को जानकारी भेजता है।
सिस्टम में गड़बड़ी के बाद अब कंट्रोलर्स को फ्लाइट प्लान मैन्युअली तैयार करने पड़ रहे हैं, जिससे समय ज़्यादा लग रहा है और कई उड़ानें लेट हो रही हैं। इससे एयरपोर्ट पर भीड़ बढ़ गई और यात्रियों को लंबा इंतजार झेलना पड़ा।
अधिकारियों ने क्या कहा?
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने बताया कि “AMSS सिस्टम में तकनीकी खराबी आने के कारण उड़ानों में देरी हो रही है। फिलहाल कंट्रोलर्स फ्लाइट प्लान मैन्युअल प्रोसेस कर रहे हैं। हमारी तकनीकी टीम इस समस्या को जल्द ठीक करने में जुटी है।”
दिल्ली एयरपोर्ट (DIAL) की ओर से भी बयान जारी किया गया कि एटीसी सिस्टम में तकनीकी दिक्कत के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है। सभी एजेंसियां मिलकर इस समस्या को ठीक करने पर काम कर रही हैं। यात्रियों से कहा गया है कि वे अपनी एयरलाइंस से ताज़ा जानकारी लेते रहें।
यात्रियों को हुई परेशानी
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com के मुताबिक, करीब 300 उड़ानें देर से चल रही हैं, और दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स में औसतन 60 मिनट तक की देरी हो रही है।
बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्त हवाईअड्डों में से एक है, जहां रोज़ाना करीब 1,500 उड़ानें संचालित होती हैं। आज की तकनीकी खराबी ने कई यात्रियों की यात्रा योजनाओं में खलल डाल दिया है।
ये भी देखें: Pawan Singh News: ”15 साल पहले और आज का बिहार….”—खेसारी के बयान पर पवन सिंह का पलटवार!

