भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर पहलवानों ने जो FIR दर्ज कराईं थी वो सामने आ गई है और बृजभूषण पर आरोपों की लिस्ट है। सेक्सुअल डिमांड, गलत तरीके से छूना जैसे कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
बृजभूषण पर हैं कई गंभीर आरोप
एफआईआर में आईपीसी की धारा 354 (महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 354ए (यौन उत्पीड़न), 354डी (पीछा करना) और 34 (सामान्य इरादे) का हवाला दिया गया है। इन आरोपों में एक से तीन साल की जेल की सजा का प्रावधान है। पहली एफआईआर में छह वयस्क पहलवानों के आरोप शामिल हैं। इसमें रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के सचिव विनोद तोमर का भी नाम है।
6बालिग महिला रेसलर ने बृजभूषण पर लगाए ये आरोप
6बालिग महिला रेसलर ने बृजभूषण पर आरोप लगाए हैं जिसमें कि पहली शिकायत में कहा गया है कि होटल में खाने के दौरान अपनी मेज पर बुलाया मुझे गलत नियत से टच किया छाती से पेट तक मुझे छुआ। कुछ दिनों बाद शरण सिंह ने दिल्ली स्थित रेसलिंग फेडरेशन के ऑफिस में फिर से वही हरकत कि और इस बार तो मेरे घुटनों,कंधो हथेली को छुआ और मेरी सांसो के पैटर्न को भी समझने के बहाने से छाती और पेट को टच किया।
वहीं अन्य पहलवान ने बृजभूषण के खिलाफ आरोप लगाते हुए कि जब वो चटाई पर लेटी हुई थीं तो शरण सिंह ने उनकी टी-शर्ट खींची और मेरे छाती के ऊपर रख दिया और मेरी सांसे चेक करने के बहाने पेट से नीचे हाथ अपना सरका दिया।
एक अन्य पहलवान ने आरोप लगाया कि जब वो अपने भाई के साथ थी तब उसे अकेले बुलाया गया और भाई को बाहर रूकने के लिए कहा गया अकेले कमरे में उसे जबरन खींचा गया और उसके मां-बाप तक को रिश्वत दी गई संबंध बनाने की।
एक शिकायत में कहा गया कि बृजभूषण ने सांस चेक करने के बहाने नाभि पर हाथ रख दिया। मैं लाइन में सबसे पीछे थी, तभी गलत तरीके से छुआ, मैने जब दूर जाने की कोशिश की तो कंधे को पकड़ लिया। तस्वीर के बहाने कंधे पर हाथ रखा, मैंने विरोध किया फिर भी नहीं हटाया

