महाराष्ट्र में सोमवार की सुबह चलती हुई जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई है। फायरिंग में 4 लोंगो की मौत हो गई जिसमें से एक ASI और 3 यात्री शामिल हैं हालांकि फायरिंग की वजह अभी सामने नहीं आई है।
फिलहाल जानकारी के मुताबिक ये बात पता लगी है कि जयपर सेंट्रल एक्सप्रेस में सुबह B5 कोच में गोलियां चली इस घटना में एक ASI तिलक राम की जान भी चली गई।
वहीं पश्चिमी रेलवे ने बयान में कहा, “पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी कर दी उसने एक आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मार दी। इसके बाद दहिसर स्टेशन के पास वह ट्रेन से बाहर कूद गया। आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है।
वहीं ये भी जानकारी मिली है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी लेकिन सवाल ये खड़ा होता है कि अगर उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी तो उसे ड्यूटी पर क्यों तैनात किया गया था। फिलहाल ये पता नही लग पाया है कि आरोपी कि ट्रेन में इस तरह से भरी पैसेंजर ट्रेन में गोली चलाने की क्या मंशा थी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। ट्रेन में जितने लोग थे उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। राहत की बात ये है अधिक यात्रियों की जान को हताहत नहीं हुआ है।