Farmers Protest : संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा ने 13 फरवरी को ‘दिल्ली चलो’ मार्च आयोजित करने का ऐलान किया है जिसके चलते पंजाब, हरियाणा सीमाओं को सील करने की व्यवस्था की जा रही है। हरियाणा सरकार ने कई उपाय अपनाएं हैं ताकि किसानों को रोक सके।
ये भी पढ़ें : Politics : कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से किया निष्कासित,जानें इसके पीछे की वजह
हरियाणा के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है और पुलिस बल के साथ साथ सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी तैनात की गईं हैं। हरियाणा सरकार ने किसानों को रोकने के लिए सीमेंट बेरिकेड्स, लोहे की कीलें, इंटरनेट- एसएमएस सेवाओं का निलंबन की व्यवस्था की गई है।
दिल्ली में किसानों की एंट्री को लेकर पुलिस ने की नाकेबंदी
दिल्ली में किसानों की एंट्री पर रोक लगाने के लिए बैरिकेड्स की संख्या बढ़ा दी गई है साथ ही टायर किलर, क्रेन, हाइड्रोलिक मशीनें, वॉटर केनन की भी व्यवस्था कर ली गई है और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। टिकरी, सिंधु सहित सीमाओं पर बॉर्डर पर भी पुलिस ने नाकेबंदी लगाई हुई है और कैमरों से जांच की जा रही है।
विभिन्न मांगो को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव डालने के लिए किसानों ने दिल्ली चलो मार्च की घोषणा की
दरअसल संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) के संबंध में कानून बनाने समेत विभिन्न मांगो को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव डालने के लिए 13 फरवरी को 200 से अधिक किसान यूनियनों के समर्थन से दिल्ली चलो मार्च की घोषणा की है।

