Faridabad News: फरीदाबाद से गिरफ्तार की गई लखनऊ की डॉ. शाहीन सिद्दीकी को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। डॉ. शाहीन पर आतंकी मॉड्यूल से जुड़े होने के शक के बाद एनआईए अब उसके पुराने रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि शाहीन कभी कन्नौज जिले के डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय मेडिकल कॉलेज में भी दो साल तक असिस्टेंट प्रोफेसर रह चुकी हैं।
जानकारी के मुताबिक, डॉ. शाहीन ने साल 2009-10 में कन्नौज मेडिकल कॉलेज ज्वाइन किया था। उस दौरान वह अक्सर ड्यूटी में लापरवाही करती थीं। इसी वजह से तत्कालीन प्राचार्य डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार सेंगर ने उन्हें नोटिस जारी किया था। नोटिस के बाद उन्होंने ट्रांसफर करवा लिया और कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (जीएसवीएम) चली गईं।
अब मामला इसलिए फिर चर्चा में आया है क्योंकि फरीदाबाद में आरडीएक्स के साथ गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल शकील की जांच में शाहीन सिद्दीकी का नाम भी सामने आया। जब एनआईए ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया, तो उनकी कार से एके-47 राइफल बरामद हुई, जिसके बाद शाहीन को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
कन्नौज मेडिकल कॉलेज के मौजूदा प्राचार्य डॉ. चंद्रप्रकाश पाल ने बताया कि एनआईए की टीम कभी भी कॉलेज आ सकती है, इसलिए वे डॉ. शाहीन का पुराना रिकॉर्ड चेक कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है।
खाड़ी देशों में भी रही हैं डॉ. शाहीन
डॉ. शाहीन के सहयोगियों का कहना है कि 2013 में नौकरी छोड़ने के बाद वह खाड़ी देशों संभवतः सऊदी अरब या कुवैत में काम करने चली गई थीं। 2021 में उन्हें और चार अन्य डॉक्टरों को बिना सूचना नौकरी छोड़ने पर बर्खास्त कर दिया गया था।
मंगलवार को एटीएस टीम कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज भी पहुंची और डॉ. शाहीन की फाइल व दस्तावेज अपने साथ ले गई। कॉलेज प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि उन्होंने शाहीन की फाइल देखकर जांच टीम को जरूरी जानकारी दी है।
कॉलेज के कुछ शिक्षकों ने बताया कि शाहीन का स्वभाव गंभीर किस्म का था। वह सीनियर डॉक्टर होने के कारण विभागाध्यक्ष भी रह चुकी थीं। हालांकि, निजी जीवन में उनके रिश्तों को लेकर विवाद हुआ, जिससे बात तलाक तक पहुंच गई।
अब जबकि एनआईए की जांच तेज हो गई है, कन्नौज और कानपुर के दोनों मेडिकल कॉलेजों में शाहीन के पुराने रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। फिलहाल एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि डॉक्टर शाहीन सिद्दीकी का आतंकी नेटवर्क से क्या संबंध था और वह किन गतिविधियों में शामिल रही हैं।
ये भी पढ़ें: Faridabad AK-47: फरीदाबाद में AK-47 राइफलें और विस्फोटक बरामद, दो गिरफ्तार, एक फरार
ये भी देखें: Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में Gen Z पर राहुल गांधी का असर? प्रशांत किशोर ने खोली पोल!

