Entertainment News : बॉलीवुड में इन दिनों शादियों की शहनाईयां बज रही है साल की शुरूआत होते ही आमिर खान की बेटी आयरा खान ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शादी की उसके बाद अभी कुछ दिन पहले ही रकुल-जैकी ने गोवा में शादी की और सात जन्मों के लिए रिश्ते में बंध गए वहीं अब एक और एक्ट्रेस दुल्हन बनने की तैयारी कर रही हैं।
तापसी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ करेंगी उदयपुर में जल्द शादी
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि बी टाउन में कौन सी एक्ट्रेस शादी करने जा रही हैं तो बिना देरी के आपको बताते हैं तापसी पन्नू अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी करने की तैयारी में हैं। बता दें तापसी 10 सालों से भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच माथियास बो के साथ रिलेशनशिप में हैं और अब वो रिश्ते में अगले स्टेप यानि शादी करने की तैयारी में हैं।
सिख-ईसाई रीति रिवाजों से तापसी और माथियास कर सकते हैं शादी- रिपोर्ट्स
रिपोर्ट के मुताबिक तापसी और माथियास सिख-ईसाई रीति रिवाजों से मार्च में उदयुपर में शादी कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक खबरें ये भी हैं कि वेडिंग बेहद ही इंटीमेट होगी हालांकि अभी कपल ने अभी कुछ ऑफिशियल अनाउंस नहीं किया है। तापसी ने हाल ही में खुशी जाहिर करते हुए अपने और माथियास के रिश्ते की जानकारी शेयर की थी एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि मैथियास से साल 2013 में मिली थी जब उन्होंने चश्मे बद्दूर फिल्म से डेब्यू किया था और तबसे मैं एक शख्स के साथ हूं और मेरा उसे छोड़ने या किसी और के साथ रहने का ख्याल नहीं आता क्योंकि मैं इस रिश्ते से खुश हूं।
तापसी के अपकमिंग वर्क प्रोजेक्ट्स
तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो अभी एक्ट्रेस अरशद सैयद द्वारा लिखित और निर्देशित कॉमेडी-ड्रामा फिल्म वो लड़की है कहां में नजर आएंगी इसके अलावा तापसी ‘हसीन दिलरुबा’ का मोस्ट अवेटेड सीक्वल ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ भी है। इस फिल्म में तापसी विक्रांत मैसी, सनी कौशल और जिमी शेरगिल के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।