Entertainment News : Kartik Aryan बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर हैं और बेहद ही कम समय में उन्होंने इंडस्ट्री में बिना किसी गॉड फादर के पहचान बनाई। कार्तिक ने साल 2011 में प्यार के पंचनामा फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा और पहली फिल्म ही फिल्म की कामयाबी से उनके सितारे चमक उठे और अब तक एक्टर कई ब्लॉकबस्टर फिल्म कर चुके हैं इसलिए आज लड़कियां उनकी क्रश हैं।
कार्तिक ने इंस्टा पर अपनी फोटो पोस्ट कर लिखा- ‘शादी रेडी’
कार्तिक आर्यन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर डैंशिंग फोटो शेयर की है लेकिन कैप्शन ने एक्टर की फीमेल फैंस को हैरान कर दिया है दरअसल कार्तिक ने कैप्शन में लिखा- ‘शादी रेडी’ जिसके बाद फैंस कार्तिक के डैशिंग लुक की तारीफ कर रहे हैं साथ ही ये भी कमेंट करके एक्टर से पूछ रहे हैं कि वाकई वह दूल्हा बनने जा रहे हैं।
कार्तिक की फीमेल फैंस कमेंट कर एक्टर से जता रही शादी की इच्छा
कार्तिक की फीमेल फैंस तो कमेंट करके उनसे शादी की इच्छा जता रही हैं। वहीं कई लोग कह रहें कि एक्टर किसी फिल्म का हिंट दे रहे हैं। कार्तिक की इस स्टोरी और पोस्ट दोनों में जो कैप्शन लिखा है उससे कई फीमेल फैंस अपसेट भी हैं कि उनके क्रश एक्टर शादी करके उनका दिल तोड़ने वाले हैं। अब इस कैप्शन का लिखने का क्या असली मतलब है वो तो कार्तिक खुद ही बता सकते हैं।
Kartik Aryan के अपकमिंग प्रोजेक्ट
कार्तिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने अभी कुछ दिन पहले ही भूल-भुलैया 3 की अनाउंसमेंट की थी और साथ ही अभिनेता के पास एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘चंदू चैंपियन’, ‘आशिकी 3’ और ‘कैप्टन इंडिया’ जैसी फिल्में हैं। कार्तिक आर्यन के अपकमिंग प्रोजेक्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि आशिकी-3 का नाम अब ‘तू आशिकी है’ हो गया है ऐसा सूत्रों से जानकारी सामने आई है। कार्तिक आर्यन आशिकी-3 में लीड एक्टर नजर आएंगे हालांकि अभी एक्ट्रेस को लेकर कोई कंर्फमेशन नहीं हुआ है एनिमल फिल्म में तृप्ति डिमरी की इंटेमेसी और रोमांस को देखकर उनका नाम फिल्म के लिए चल रहा है लेकिन अभी कोई ऑफिशियल नहीं हुआ है।