Entertainment News : Tejran टीवी के मोस्ट पॉपुलर लव बर्ड्स हैं बिग-बॉस सीजन 15 शो के दौरान दोनों को इश्क हुआ और दोनों एक दूसरे पर प्यार दिखाने में पीछे नहीं हटते हैं। वैसे भी मोहब्बत के दिन यानि वैलेंटाइन वीक चल रहा है लेकिन सोशल मीडिया पर Tejran के ब्रेकअप की खबरें आग की तरह अचानक से फैली तो फैंस परेशान हो रहें हैं कि इतना स्ट्रॉंग और लवी डबी कपल के बीच ऐसा क्या हुआ है?
जानिए कैसे उड़ी मोस्ट लवेबल कपल तेजरन की ब्रेकअप अफवाह
चलिए बिना किसी देरी के आपको बताते हैं कि आखिर क्या पूरा माजरा क्या सच में तेजा और करण अलग हो गए हैं तो आपको बता दें नहीं ऐसा कुछ भी नहीं हैं दोनों की ये ब्रेकअप खबरें बिल्कुल कोरी अफवाहें हैं। तेजस्वी करण से दूर इन दिनों अकेले वेकेशन पर हैं जहां से एक्ट्रेस ने कुछ अपनी फोटो Self Love कैप्शन लिखकर कई पोज के साथ शेयर की वहीं करण ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें कैप्शन लिखा था- “कुछ इसलिए भी मोहब्बत है तुमसे मेरे दोस्त, कि मेरा कोई नहीं था…तुम्हारा कोई तो होगा…!” जिसके बाद लोगों को लगा कि तेजरन अलग हो गए हैं क्योंकि काफी समय से दोनों साथ नहीं दिख रहे हैं।
तेजरन का रिश्ता सही सलामत
इस अफवाह के बाद करण ने ब्लैक कलर सूट में कई सोलो फोटो किलिंग पोज के साथ इंस्टा पर शेयर किए जिसके कैप्शन में लिखा- ‘एक आदमी का मूल्य उतना ही है जितना उसकी महत्वाकांक्षा।’ करण के इन फोटोज को फैंस लाइक कर रहे हैं और उनकी लेडी लव ने भी अपने सनी की फोटो को लाइक किया है जिससे ये साफ हो गया है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक है तेजरन आज भी साथ हैं।

