Entertainment News : नागिन फेम रही तेजस्वी प्रकाश टीवी का पॉपुलर चेहरा हैं बिग-बॉस सीजन 15 विनर बनने के बाद से एक्ट्रेस के सितारे चमक रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव रहती हैं अब तेजा का एक लुक वायरल हो रहा है जिसमें वो ब्लैक डीपनेक ड्रेस पहने नजर आईं।
तेजा ने ब्लैक डीपनेक ड्रेस में ढाया कहर
एक्ट्रेस ब्लैक डीपनेक ड्रेस में काफी स्टनिंग लगीं और उन्होनें जमकर किलिंग पोज दिए कानों में तेजस्वी ने छोटे इयरिंग्स पहने हुए थे, बालों को उन्होंने पोनी टेल किया हुआ था और हाई हील्स के साथ लुक पूरा किया हुआ था।
तेजा के हॉट लुक ने फैंस के दिलों पर गिरा दीं बिजलियां
तेजा के हॉट लुक को देखकर फैंस भी दिल हार बैठे और कमेंट करके एक्ट्रेस के लिए प्यार भरे कमेंट्स कर रहे हैं। नागिन-6 के बाद से तेजस्वी प्रकाश काफी लंबे से अच्छे खासे ब्रेक पर हैं फैंस अपनी प्यारी तेजा को फिर से किसी दमदार टीवी शो में देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Entertainment News : अलग हो गईं Tejran की प्यार की राहें! जानें क्या है पूरी सच्चाई
तेजस्वी करण कुंद्रा के साथ बिग-बॉस सीजन 15 से रिलेशनशिप में भी हैं और हमने आपको 8 फरवरी को बताया था कि तेजरन के रिश्ते में ब्रेकअप की खबरें फैली लेकिन वो सब कोरी अफवाहें, तेजा-करण का रिलेशनशिप एकदम सही है। दोनों का बॉन्ड और अंडरस्टैंडिंग काफी सही है और फैंस अब चाहते हैं कि तेजरन शादी करके अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएं।

