Entertainment News : हाल ही में पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने सर्वाइकल कैंसर की जागरूकता को लेकर अपनी मौत की झूठी खबरें फैलाईं थी अब अभिनेत्री पर उनके पति सैम के खिलाफ अब 100 करोड़ की मानहानि का केस दर्ज हो गया है। सीपी अखिल कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं, फैजान अंसारी ने पूनम पांडे के खिलाफ FIR दर्ज कराई है उनका कहना है कि एक्ट्रेस ने देशवासियों की भावनाओं को आहत पहुंचाने का काम किया है।
फैजान अंसारी ने पूनम पांडे के खिलाफ शिकायत में लिखी ये बातें
फैजान अंसारी द्वारा कानपुर पुलिस कमिश्नर को दी गई शिकायत में लिखा है कि पूनम पांडे ने अपनी मौत होने की झूठी खबर फैला कर लोगों को गुमराह किया। अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और फैंस का दिल दुखाया। सर्वाइकल कैंसर से मौत होने का बहाना बनाकर महिलाओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया। बीमारी से उनकी मौत होने की खबर सुनकर लोगों के दिल में सर्वाइकल कैंसर को लेकर दहशत फैल गई थी। इसलिए पूनम पांडे के खिलाफ 100 करोड रुपए की मानहानि का केस दर्ज किया जाए।
ये भी पढ़ें : Entertainment News : ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने दो दिन में ही अच्छा कलेक्शन कर मचाया धमाका
पूनम पांडे का कानपुर से कनेक्शन भी बताया जा रहा फेक- सूत्र
बता दें फैजान अंसारी वही शख्स है जिसने उर्फी जावदे के अतरंगी कपड़े पहनने, माहौल खराब करने और एक समुदाय विशेष की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए कुछ समय पहले मुंबई में उर्फी जावेद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पूनम पांडे का कानपुर से कनेक्शन भी फेक है ये जानकारी भी सामने आ रही है कहा जा रहा है कि अभिनेत्री का जन्म मुंबई में ही हुआ और वहीं पढ़ाई-लिखाई हुई उनके माता-पिता भी मुंबई के रहने वाले हैं।

