Entertainment News : टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो Big Boss सीजन 13 से चुलबले अंदाज से दिल जीतने वाली पंजाब की कटरीना कैफ से पॉपुलर हुई शहनाज गिल अपने भाई शहबाज़ बदेशा के साथ गोल्डन टेंपल पहुंची थी जिसके फोटो उन्होंने इंस्टा पर कैप्शन- “वाहेगुरु जी.” लिखकर पोस्ट किए हैं और फैंस शहनाज की इन फोटो पर रिएक्ट कर रहे हैं।
शहनाज ने वैलेंटाइन 2024 प्लान वीडियो शेयर करके बताया
शहनाज ने बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान के साथ अपना पहला डेब्यू इंडस्ट्री में किया किसी का भाई किसी की जान उसके बाद कई म्यूजिक एलबम में भी वो नजर आ चुकी है अब एक वीडियो उनका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने वैलेंटाइन 2024 के बारे में जिक्र करती दिख रही हैं।
पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रूही दोसानी के साथ शहनाज ने शेयर किया मजेदार वीडियो
पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रूही दोसानी के साथ शहनाज वीडियो में नजर आ रही है, वीडियो को देखकर आप भी हंसते हंसते लोट पोट हो जाएंगे। वीडियो को दो पार्ट में दर्शया गया है एक्सपेक्टेशन और रियल, पहले शहनाज रूही दोसानी के साथ रोमांस की झलक रील में दिखाई देगी आप लोगों को उसके बाद अपनी दोस्त को उसके बॉयफ्रेंड से बात करता देख एक्ट्रेस शहनाज गुस्सा हो जाती हैं और रील के बैकग्राउंड में शहनाज का पॉपुलर डायलॉग जो अब गाना भी बन गया है ‘सच अ बोरिंग डे’ भी सुनाई देगा। इससे पता लग गया कि उनका वैलेंटाइन डे को लेकर कोई प्लान नहीं है।
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद शहनाज को खुद को मुश्किल से संभाला और स्ट्राँग्ली लाइफ में आगे बढ़ने का फैसला लिया और आज वो उच्छा मुकाम हासिल कर रहीं हैं हालांकि एक्ट्रेस का नाम राघव जुयाल के साथ जोड़ा गया कि दोनों रिलेशनशिप में हैं लेकिन शहनाज ने मीडिया से बात करके क्लियर कर दिया कि ये फेक है अब एक्ट्रेस का नाम गुरू रंधावा के साथ जोड़ा जा रहा है फैंस भी दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं क्योंकि शहनाज गुरू के साथ दो म्यूजिक एलबम में नजर आ चुकी हैं और सोशल मीडिया पर अब दोनों का नाम #Gurnaaz कर दिया है।

