Entertainment News : रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की ऑफिशियल वाइफ बन गईं हैं कपल ने गोवा में दो रीति-रिवाजों से शादी की। सुबह 11 बजे सिख धर्म से रीति रिवाज पूरे किए गए क्योंकि रकुल सिख धर्म से हैं और दोपहर 3 बजे के करीब जैकी के साथ एक्ट्रेस ने सिंधी रीति रिवाजों से शादी की।
शादी से पहले रकुल और जैकी की संगीत सेरेमनी में शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा ने दी धुंआधार परफॉर्मेस
शादी से पहले रकुल और जैकी की संगीत सेरेमनी में शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा ने धुंआधार परफॉर्मेस दी। शिल्पा और राज की बॉलीवुड सॉन्ग मुंडया तू बचके रही पर परफॉर्मेंस की वीडियो भी आ गई है। रकुल-जैकी की शादी में शामिल होने के लिए कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे हुए हैं भूमि ने पेडनेकर कपल की शादी में फ्लोरल लहंगे पहना जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लगीं।
ये भी पढ़ें : Loksabha Election 2024: एक फोन कॉल और बदल गई यूपी की सियासत, साईकिल की सवारी करेगी कांग्रेस, जानें कैसे बनी गठबंधन पर बात
वहीं करूण धवन और उनकी पत्नी नताशा कपल की शादी अटेंड करके गोवा से रवाना होते हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। वरूण ने अभी हाल ही में अनाउंस किया कि नताशा मां बनने वाली हैं। वहीं रकुल-जैकी की शादी की तमाम रस्में शाम 5 बजे से पहले ही खत्म हो जाएंगी उसके बाद न्यूली वेड कपल मीडिया के सामने आएंगे और तस्वीरें क्लिक कराएंगे।
सात जन्मों के लिए एक हुए रकुल-जैकी
शाम तक जैकी-रकुल अपने फैन्स के लिए इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करेंगे। पिछले काफी समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई यह जोड़ी सात जन्मों के लिए एक हो गई है। जैकी ने अपनी पत्नी रकुल के लिए इस दिन और भी खास बनाने की तैयारी की है। उन्होंने रकुल को एक गाने के साथ सरप्राइज दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस गाने में दोनों की लव स्टोरी की झलक देखने को मिली। यह गाना खुद जैकी ने गाया है। अभिनेत्री के लिए गाए गए इस गाने को ‘बिन तेरे’ नाम दिया गया है। इसका लेखन मयूर पुरी ने किया है।
रकुल-जैकी की प्रेम कहानी की शुरूआत
आपको जानकर हैरानी होगी कि रकुल और जैकी पड़ोसी थे, लेकिन उनकी मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई थी। इस पहली मुलाकात के बाद रकुल और जैकी दोस्त बने और धीरे-धीरे उनकी यह दोस्ती प्यार में बदल गई। बताया जाता है कि 3-4 महीने तक दोस्त बने रहने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। रकुल-जैकी ने अपना रिश्ता 2021 में सार्वजनिक किया था। इसके बाद वह अक्सर सोशल मीडिया पर प्यार बरसाते नजर आते थे।