Entertainment News : फाइनली रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध गए हैं कपल ने एक दिन में दो रिवाजों से शादी की रकुल सिख हैं तो सुबह 11 बजे सिख धर्म के रीति रिवाज निभाए गए और जैकी सिंधी हैं तो दिन में तकरीबन 3 बजे के आसपास सिंधी रस्में निभाकर कपल सात जन्मों के लिए एक हो गया।
न्यूली वेड कपल रकुल-जैकी ने मीडिया के सामने दिए खुशी से पोज
बता दें रकुल-जैकी ने गोवा में डेस्टीनेशन वेडिंग की उसके बाद न्यूली वेड मीडिया के सामने आया हाथों में हाथ थामकर कपल ने मीडिया के सामने कई पोज दिए। कपल ने रोमांटिक पोज भी दिए एक दूसरे के प्यार में खोया नजर आया साथ ही खुशी चेहरे पर दोनों के साफ नजर आई।

रकुल-जैकी ने वेडिंग फोटो शेयर कर लिखा प्यारा कैप्शन
रकुलप्रीत और जैकी ने अपनी वेडिंग फोटो इंस्टा पर शेयर कर दी हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं। शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा मेरा और अब हमेशा मेरा । रकुल ने शादी के लिए ड्रेस डिजाइनर तरूण तहिलियानी का पिंक लहंगा पहना हैवी ज्वेलरी, हाथों में लाइट पिंक चूड़े के साथ दुल्हन बनी रकुल बेहद ही खूबसूरत लगीं। वहीं जैकी भगनानी ने भी तरूण तहिलियानी डिजाइन कश्मीर की खूबसूरती-कल्चर नमूने की शेरवानी पहनी और उन्होंने काले चश्मे भी लगाए जो उन्हें क्लासी और हैंडसम लुक दे रहे थे।

जैकी-रकुल की शादी में अन्नया पांडे गोल्डन साड़ी में लगीं बेहद खूबसूरत
वहीं रकुल-जैकी को बधाई देने का तांता लगा हुआ है कई बॉलीवुड सेलेब्स तो कपल की शादी में पहुंचे थे वो दोनों की फोटो शेयर करके बेस्ट शुभकमानाएं दे रहे हैं। भूमि पेडनेकर ने इंस्टा स्टोरी पर रकुल-जैकी की फोटो शेयर कर लिखा दिल भर आया सोलमेट्स, बेस्टफ्रेंड्स, लवर्स, पिछले तीन दिन मैजिकल थे। वहीं रकुल जैकी की शादी में अन्नया पांडे के साड़ी लुक ने भी चार चांद लगाए गोल्डन साड़ी, खुले बाल, कानों में झुमके और हाथों में एक-एक कंगन और मिनिमल मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया था अपनी साड़ी की फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- सूरज को महसूस करना, चाँद के नीचे प्यार से घिरा हुआ। अन्नया पांडे के साड़ी लुक से महिफल अपने नाम की और इन तस्वीरों को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और उनकी खूबसूरती पर फिदा हो रहे हैं। एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर के साथ कपल की शादी में शामिल हुई थी।