Entertainment News : दर्शकों के दिल में माया का किरदार करके दिल जीतने वाली जेनिफर विंगेट लंबे समय के बाद यानि 5 सालों के बाद अब अनुष्का रायसिंघानी के किरदार में नजर आएंगी। जेनिफर रायसिंघानी vs रायसिंघानी कोर्टरूम ड्रामा से कमबैक करने वाली हैं एक्ट्रेस ड्रामा में तेज-तर्रार युवा वकील के तौर पर नजर आएंगी जो अपनी पहचान पिता के लॉ फर्म से बना रही है और प्रत्येक मामले में अपनी नैतिकता के साथ खड़ी रहती है।
तेज-तर्रार युवा वकील जेनिफर की विनम्र और प्रेरित वकील करण वाही के साथ होगी टक्कर
वहीं जेनिफर के साथ करण वाही नजर आएंगे और वो एक विनम्र और प्रेरित वकील हैं जिसे कंपनी का असली उत्तराधिकारी माना जाता है। जेनिफर,करण वाही के साथ रीम शेख, संजय नाथ मजर नजर आएंगे इसके अलावा ‘फर्म में एक ट्रेनी अंकिता रस्तोगी है, जो एक गहरे रहस्य को छुपाते हुए अपना रास्ता खोज रही हैं।’
लंबे समय के बाद जेनिफर फिर दर्शकों का दिल जीतने आ रहीं जल्द
बता दें कि अनुष्का (Jennifer Winget) और विराट, (Karan Wahi) दो युवा वकील, जो एक समय प्यार में थे, अपनी नियति को फिर से आपस में जुड़ते हुए पाते हैं। हालाँकि, इस बार, पेशेवर प्रतिद्वंद्विता और बिल्कुल अलग कार्य विचारधाराओं के साथ जुड़ी प्रेम की जटिलताओं के कारण दांव अधिक ऊंचे हैं। अब आप तो जानते हैं जेनिफर जिस किरादर को अपने हाथ लेती हैं उसको बखूबी तरीके से निभाती हैं। बेहद 1 और बेहद 2 में माया का दमदार रोल प्ले करके अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाकर दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। 5 साल के लंबे इंतजार के बाद अब फिर जेनिफर अपनी एक्टिंग के साथ वापस लौट रही हैं और फैंस इस न्यूज से काफी खुश हैं हालांकि शो कब स्ट्रीम होगा ये अभी सामने नहीं आया है।

