Entertainment News : आमी जे तोमार शुधु जे तोमार आप इस गाने को बोल से समझ गए होंगे कि हम भूल भुलैया फिल्म की बात कर रहे हैं साल 2007 में फिल्म का पहला पार्ट आया था जिसमें अक्षय कुमार के फन और दिमागदार साइकेट्ररिस्ट रोल और विद्या बालन के मंजुलिका रोल ने फैंस का दिल जीत लिया था और मूवी ब्लॉकबस्टर हुई थी इसके बाद इस फिल्म का दूसरा भाग आया जिसमें अक्षय कुमार के रोल को कार्तिक आर्यन ने रिप्लेस किया और विद्या बालन के मंजुलिका रोल को तब्बू ने किया और कियारा अडवाणी भी फिल्म में नजर आईं फिल्म अच्छी रही लेकिन फैंस को अक्षय-विद्या की ऑन स्क्रीन की कमी फिर भी खली।
विद्या बालन फिर मंजुलिका बन इस बार रूह बाबा के साथ दिवाली पर मचेगी धूम
अब भूल भुलैया-3 की अनाउंसमेंट कार्तिक आर्यन ने कर दी है एक्टर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर मंजुलिका के किरदार को लेकर अभिनेत्री के नाम का खुलासा कर दिया है और साथ ही फिल्म कब रिलीज होगी वो भी बता दिया है कि दिवाली 2024 में भूल-भुलैया-3 धमाका मचाने के लिए आ रही है।

कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा- मंजुलिका भूल-भुलैया की दुनिया में वापस आ रही है मैं विद्या बालन का स्वागत करने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। वहीं विद्या बालन ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- आ रही वापस आपकी मंजुलिका इस बार रूह बाबा के साथ।
रूह बाबा(कार्तिक आर्यन) का सामना हो सकता है दो भूतनियों से(रिपोर्ट्स)
वहीं फैंस काफी खुश हो गए हैं इस बात को सुनकर की विद्या बालन मंजुलिका के रोल में वापसी कर रही हैं अब होगी फिल्म धमाकेदार। रिपोर्ट्स से ये भी खबरें सामने आ रही हैं कि इस बार रूह बाबा यानि कार्तिक आर्यन के भूतनी से नहीं दो भूतनी का सामना करेंगे। दूसरी भूतनी माधुरी दीक्षित हो सकती हैं हालांकि उनकी एंट्रो को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंस नहीं हुआ है। लेकिन इस बार भी लीजेंड अक्षय कुमार भूल-भुलैया का हिस्सा नहीं होंगे और इस बात का फैंस को दुख भी है।
फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने खुलासा किया है कि वो खिलाड़ी कुमार के साथ काम तो करना चाहते हैं, लेकिन फिल्म में उनके लिए कुछ है नहीं। मैं उनके साथ काम करने के लिए मर रहा हूं, लेकिन दुर्भाग्य से, मैं ऐसी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं बना पाया हूं जहां हम साथ काम कर सकें। भविष्य में हम जरूर साथ काम करेंगे। डायरेक्टर ने ये भी बताया कि कहा कि ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग इस साल मार्च में शुरू होगी और पहला दिन 10 मार्च है। हालांकि, उन्होंने अभी तारीख फाइनल नहीं किया है।”

