Entertainment News : सुपरहिट जबरदस्त धमाकेदार फ्रेंचाइजी डॉन के तीसरे पार्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है रणवीर सिंह के साथ डॉन-3 में लीडिंग लेडी का खुलासा हो गया कियारा आडवाणी की एंट्री कंफर्म हो गई है फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं इस फ्रैश पेयरिंग को लेकर।
कियारा की डॉन-3 में एंट्री को लेकर शेयर किया गया धमाकेदार वेलकम वीडियो
कियारा की डॉन-3 में एंट्री को लेकर एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें लिखा है- वेलकम कियारा आडवाणी डॉन यूनिवर्स में आपका स्वागत है इस वीडियो को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं एक ने लिखा इस पूरी इंडस्ट्री में आपसे बेहतर कोई नहीं है आप सबसे खूबसूरत हैं वहीं एक अन्य ने लिखा- वेलकम डॉन की डार्लिंग कियारा आडवाणी।
ये भी पढ़ें : Entertainment News : नही रहें एक्टर ऋतुराज सिंह, जानें उनका पूरा करियर सफर
फैंस रणवीर और कियारा की डॉन-3 पेयरिंग को लेकर हुए काफी एक्साइटेड
अभी तक फैंस ने कियारा को रोमांटिक, इंटेंस और कॉमिक जोनर में देखा है अब डॉन-3 एक्शन मूवी में उनकी धमाकेदार एंट्री हो गई है फैंस का मनना है कि कियारा खुद को ऑल राउंडर साबित करेंगी इस जोनर में भी वो दिल जीतेंगी। क्राइम थ्रिलर डॉन 3 में कियारा, रोमा का किरदार निभाएंगी।