Entertainment News : Sidkiara बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल और एडोरेबल कपल हैं और आज इस प्यारे कपल की शादी को एक साल पूरा हो गया है। करण जौहर Sidkiara को मिलवाने के सूत्रधार रहे थे। लस्ट स्टोरिज की पार्टी में करण ने सिड-कियारा को मिलवाया उसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और फिल्म शेरशाह में कपल का प्यार धीरे धीरे शुरू हुआ।
फिल्म शेरशाह से Sidkiara की शुरू हुई थी प्रेम कहानी
शूटिंग करते करते Sidkiara एक दूजे पर दिल हार बैठे थे फिल्म में सिड ने कियारा को प्रपोज किया था दिल्ली का सीधा साधा लौंडा हूं हां करदे ठीक वैसे ही एक्टर ने कियारा को रियल भी प्रपोज किया। कपल ने अपने प्यार को फाइनल और फॉरऐवर स्टेज तक छुपा के दुनिया से रखा कि रिश्ते को नजर ना लगे और फिर राजस्थान में Sidkiara ने 7 फरवरी 2023 में शादी की।
Sidkiara की पहली सालगिरह पर फैंस लुटा रहे कुछ इस तरह से प्यार
Sidkiara की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं और उनकी पहली शादी की सालगिरह पर अपना प्यार कपल पर लुटा रहे हैं। शादी के बाद से ही कपल अपना प्यार एक दूसरे के लिए लुटाता हुआ कैप्चर होता है हाल ही में सिड के बर्थडे को कियारा ने बेहद ही खास मनाया था।

