Entertainment News : बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान आज 27 दिसंबर 2023 को अपना 58वां बर्थडे मना रहे हैं। बीती रात दबंग खान ने अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के घर अपनी भांजी आयत और अपनी फैमिली, दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया। अपनी भांजी आयत के साथ सलमान खान ने केक काटा और जश्न मनाया।
बॉबी देओल ने भाईजान के साथ की फोटो शेयर लिखा प्यारा सा छोटा मैसेज
अब भाईजान के बर्थडे बैश की इनसाइड फोटो सोशल मीडिया पर आ गईं हैं। दबंग खान के जन्मदिन पार्टी में लूलिया वंतूर, भाई अरबाज खान, अरहान खान, हेलेन, अलवीरा खान अग्निहोत्री, बॉबी देओल समेत कई सेलेब्स मौजूद रहे। बॉबी देओल ने भाईजान के गाल पर किस किया और दूसरी फोटो में वो सलमान खान के कंधे पर हाथ रखे दिखे इंस्टाग्राम पर बॉबी देओल ने ये फोटो शेयर की और लिखा- मामू आई लव यू.
सलमान खान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है। बता दें एक्टर का यह नाम उनके पिता सलीम खान और दादा अब्दुल रशीद खान से मिलकर पड़ा है। भाईजान इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं। सलमान आज सबको दिलों पर राज करते हैं लेकिन वो कहते हैं ना सक्सेस होने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ते हैं तब आप चमकते हैं ठीक ऐसे ही भाईजान का भी सफर रहा है।
सलमान खान का बॉलीवुड इंडस्ट्री सफर
शुरूआत में सलमान खान ने 75 रूपये की कमाई की थी, एक्टिंग से पहले भाईजान ने जैकी दादा फिल्म ‘फलक’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया था उसके बाद सलमान की पहली फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ थी जिसमें उनको 11 हजार रूपये की कमाई हुई थी लेकिन पहचान उन्हें इंडस्ट्री में फिल्म ‘मैनें प्यार किया’ भाग्यश्री के साथ काम करने पर मिली थी और 30 हजार रूपये सलमान को इस फिल्म से मिले उसके बाद भाईजान की किस्मत का सितारा चमका और आज भी दमदार फिल्मों के साथ सलमान खान फैंस का दिल जीत रहे हैं। बता दें दबंग खान की नेट वर्थ 2850 करोड़ रुपये है और सालाना कमाई 200 करोड़ रुपये है। दबंग खान ने बॉलीवुड में कई नए लोगों को उतारा जिनमें जैकलीन, डेजी शाह, कटरीना, जरीन खान उनके करियक के गॉडफादर बने जिनमें से कुछ तो सफल हुए जैसे कटरीना कैफ।
एक्टिंग के साथ भाईजान चलाते हैं Being Human चैरिटी फाउंडेशन
एक्टिंग के साथ साथ सलमान खान Being Human नाम से एक चैरिटी फाउंडेशन चलाते हैं जिसमें बच्चों के स्वास्थ और शिक्षा समेत तमाम लोगों की बीमारियों और मुश्किल घड़ी में आर्थिक मदद करता है। भाईजान अपने हाथ में जो ब्रेसलेट पहनते हैं वो उन्हें किसी ज्योतिष ने नहीं बल्कि पिता सलीम खान ने तोहफे में दिया था जबसे भाईजान इसको लकी चार्म की तरह हाथ में पहने रहते हैं।