Entertainment News : बीते दिन बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने दूसरी शादी रचा ली 56 साल के अरबाज ने 15 साल छोटी शौरा खान से निकाह कर लिया और इससे पता लग गया कि प्यार में उम्र मायने नहीं रखती है बस दिल मिलने चाहिए। अरबाज ने बहन अर्पिता के घर वेडिंग सेरेमनी रखी थी।
अरबाज खान के दूसरे निकाह की तस्वीरें आईं सामने
अब कपल के निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ गईं हैं और खुद एक्टर अरबाज ने भी अपने इंस्टा पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में अरबाज अपनी नई दुल्हनिया शौरा खान की आंखो में डूबे नजर आ रहे हैं वहीं कपल के आउटफिट की बात की जाए तो अरबाज ने फ्लोरल प्रिंट पैंट सूट पहना था और शौरा खान ने फ्लोरल लहंगा पहना था।
अरबाज ने फोटो शेयर करते हुए लिखा प्यारा मैसेज
अरबाज ने इंस्टा पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- अपने लव्ड वंस की मौजूदगी में, मी एंट माइन इस दिन से लाइफटाइम लव और एक साथ रहने की शुरूआत करते हैं। हमारे इस स्पेशल डे पर आप सभी की शुभकामनाओं की जरूरत! Arbaaz Khan के दूसरे निकाह में मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान पहुंचे थे। बेटे अरहान ने अपने पिता अरबाज और नई अम्मी के साथ फोटो क्लिक कराया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वहीं मलाइका अरोड़ा अरबाज की दूसरी शादी में शामिल नहीं हुई थी एक्ट्रेस क्रिसमस मास में शामिल होती नजर आईं अपने परिवार के साथ। मलाइका ने लो प्रोफाइल बनाते हुए काफी कम फोटो क्लिक कराए। एक्ट्रेस के लुक की बात की जाए तो व्हाइट शॉर्ट आउटफिट के ऊपर फॉर्मल ब्लेजर पहना हुआ था, बालों को पोनीटेल में बांधकर लाल रिबन और हील्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। कार में बैठने से पहले मलाइका ने अपनी मां के साथ फोटो क्लिक कराईं थी।
ये भी पढ़ें : Noida News : क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए नोएडा पुलिस अलर्ट
पिता की दूसरी शादी में बेटे अरहान ने बटोरी सारी लाइमलाइट
बता दें अरबाज की शौरा सेलेब मेकअप ऑर्टिस्ट हैं। कपल के निकाह में सलमान खान, सोहेल खान, तो मौजूद रहे ही थे क्योंकि उनके भाई की शादी थी साथ ही रवीना टंडन, रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा, यूलिया वंतूर, बाबा सिद्धिकी, फराह खान जैसे कईं सेलेब्स भी पहुंचे थे। अरबाज के बेटे अरहान ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी।
अरहान ने नई अम्मी के साथ किया डांस
अरहान पिता अरबाज और नई अम्मी के साथ केक काटते हुए नजर आए, तेरे मस्त-मस्त दो नैन गाना गाया, इसके बाद अरहान सलमान खान और नई अम्मी के साथ डांस का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।