Entertainment News : बॉलीवुड के सिंघम यानि अजय देवगन साल 2024 में धमाल मचाने के लिए तैयारी कर रहें हैं इस साल अजय देवगन की 5फिल्में रिलीज होंगी जिनमें पहली ‘शैतान’ है और आज 25 जनवरी को फिल्म का रोंगटे खड़े कर देने वाला टीजर आउट हो चुका है और अजय देवगन ने इंस्टा पर कैप्शन लिखा- ”वो पूछेगा तुमसे…एक खेल है, खेलोगे? पर उसके बहकावे में मत आना! शैतान टीज़र अभी जारी! 8 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों पर कब्ज़ा।”
टीजर की शुरूआत वॉयस ओवर से होती है और …
शैतान की टीजर काफी रोंगटे खड़े कर देने वाला है टीजर की शुरूआत वॉयस ओवर से होती है “कहते हैं कि ये दुनिया पूरी बहरी है, पर सुनते सब मेरी है, काले से भी काला मैं, बहकावे का प्याला मैं, तंत्र से लेकर श्लोक का मालिक हूं मैं, नौ लोक का ज़हर भी मैं, दावा भी मैं, चुपचाप सदियों से सब देखा, एक खामोश गवाह भी मैं, मैं रात हूं, मैं शाम हूं, मैं कायनात तमाम हूं, बनता, बिगड़ता, समेटता, मरोड़ता, लोग कहते हैं कि मैं किसी को नहीं छोड़ता, एक खेल है, खेलोगे? इस खेल का बस एक ही नियम है, मैं चाहे कुछ भी कहूं, मेरे बहकावे में मत आना।”
शौतान के हॉरीफाइंग विजुअल्स देख दर्शक हुए एक्साइटेड
शैतान के टीजर में जो विजुअल्स हैं काफी हॉरीफाइंग हैं रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं। उसके बाद अजय देवगन और ज्योतिका दिखाई देते हैं और दोनों काफी डरे हुए हैं क्योंकि वो किसी शैतान का सामना कर रहें हैं। एक अन्य शॉट में आर माधवन की काफी डरावनी मुस्कान सिहरन पैदा कर देती है इससे ये हिंट मिल रहा है कि फिल्म में आर माधवन शौतान हो सकते हैं। फिल्म की टीजर देखते ही दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
सुपरनेचुरल, रोमांच और रूह कंपा देने वाली होगी अजय देवगन की शौतान
वहीं बात की जाए फिल्म की रिलीज डेट को लेकर शैतान 8 मार्च 2024 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। बता दें विकास बहल द्वारा निर्देशित ये फिल्म सुपरनेचुरल, रोमांच और रोंगटे खड़े कर देने वाली होगी टीजर से यही पता लग रहा है अब देखने वाली बात ये होगी कि अजय देवगन की शैतान बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाएगी।