Entertainment News : बी-टाउन के पॉपुलर और स्ट्रॉंग कपल Deepveer यानि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के 6 सालों के बाद फाइनली पेरेंट्स बनने जा रहे हैं दोनों ने ये खबर इंस्टा पर पोस्ट की है जिसमें बच्चों के कपड़े, शूज, बैलून, बने हुए हैं और लिखा है सितंबर 2024 और कपल का नाम भी लिखा है इस पोस्ट के बाद से बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटी दीपवीर को बधाई दे रहे हैं।
दीपवीर के घर जल्द आने वाला है नन्हा मेहमान
दीपवीर के पेरेंट्स बनने का फैंस भी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और जैसे ही उनको ये खबर मिली है तो आग की तरह सारे सोशल मीडिया पर छाई हुई है जानकारी ये सामने आ रही है कि एक्ट्रेस का ये दूसरा ट्राइमेस्टर चल रहा है और सितंबर में दीपिका नन्हें मेहमान को जन्म देंगी। बता दें अभी हाल ही में एक्ट्रेस ने लंदन में बाफ्टा अवॉर्डस में प्रेजेंटर बनकर शामिल हुईं थी और उस वक्त वो अपने साड़ी के पल्ले से बार बार अपने बेबी बंप को छुपा रही थी और वापस एयरपोर्ट पर भी वो ऐसी ही करती नजर आईं थी तभी से दीपिका के प्रेंगनेंट होने की खबरें थी।
बी-टाउन और फैंस दे रहे दीपवीर के पेरेंट्स बनने की बधाई
अब फाइनली खुद दीपिका ने ये पोस्ट शेयर करके खबरों पर मुहर लगा दी है और बी टाउन से लेकर फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं। विक्रांत मेसी ने लिखा- OMG बहुत बहुत शुभकामनाएं। कृति सेनन ने लिखा- आप दोनों के बधाई तो फैंस भी दीपवीर को बधाई दे रहे हैं एक ने लिखा- प्यार और सिर्फ प्यार, वहीं एक अन्य ने लिखा- जिस पल का लंबे समय से इंतजार था फाइनली शादी के बाद कपल पेरेंट्स बनने पर बधाई।