Entertainment News : एंटरटेनमेंट जगत से बेहद ही दुखद और शॉकिंग खबर सामने आई है पॉपुलर एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है 59 की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है एक्टर की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है सोमवार और मंगलवार के दरमियान ऋतुराज ने आखिरी सांसे ली।
ऋतुराज सिंह की मौत से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर
एक्टर के निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है फैंस को भी तगड़ा झटका लगा है परिवार वाले सदमे में हैं जानकारी के मुताबिक ऋतुराज को पहले से पैंक्रियाज से संबंधित हेल्थ दिक्कतें थीं और उनका ट्रीटमेंट चल रहा था और वो रिकवर भी हो रहे थे लेकिन वो कहते हैं ना मौत कब आ जाए ये कोई आज तक ना जान पाया है और ना जान पाएगा कर्डियक अरेस्ट ने अचानक ऋतुराज सिंह की जिंदगी छीन ली।
ऋतुराज सिंह का टीवी इंडस्ट्री करियर
ऋतुराज सिंह का टीवी इंडस्ट्री में एक लंबा करियर रहा हाल ही में वो मशहूर शो अनुपमा में नजर आ रहे थे इससे पहले उन्होंने ‘अपनी बात’, ‘ज्योति’, ‘हिटलर दीदी’, ‘शपथ’, ‘वॉरियर हाई’, ‘आहट’, ‘अदालत’, ‘दीया और बाती’ , ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे तमाम हिट शो का किया। केवल टीवी ही नहीं ऋतुराज ने यारियां 2, सत्यमेव जयते 2, द मास्टरपीस, बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी फिल्मों में नजर आए।
ऋतुराज सिंह का बॉलीवुड और ओटीटी करियर
बात की जाए ऋतुराज सिंह की वेब सीरीज की तो उन्होंने इंडियन पुलिस फोर्स, मेड इन हेवन, क्रिमिनल जस्टिस समेत कई वेब सीरीज में अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता। अचानक उनकी मौत से सिनेमा के लिए एक बड़ा नुकसान है, प्रोड्यूसर संदीप सिकंद ऋतुराज सिंह की मौत से काफी टूट गए हैं उन्होंने कहा मैं शॉक्ड हूं ये खबर सुनकर मेरा दिल टूट गया है आज सुबह जब मेरे Whatsapp पर ये खबर आई तबसे मैं सदमें में हूं। टीवी सीरियल कहानी घर घर की में मैनें उनके साथ काम किया था उस दौरान वो ही एक ऐसे एक्टर थे जिन्होंने मेरा वेलकम बड़े प्यार से शो में किया था।
ये भी पढ़ें : Weather Update : मौसम ने ली करवट, IMD ने दिल्ली समेत उत्तर भारत में जारी किया बारिश अलर्ट
संदीप सिकंद ने कहा कि जितने शानदार वो एक्टर थे उससे कई ज्यादा एक शानदार इंसान थे उनका यूं चले जाना एक बहुत तगड़ा झटका है सिनेमा जगत के लिए आशा करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी का सामना करने का हौसला मिले।