अली गोनी और जैस्मीन भसीन टीवी इंडस्ट्री के प्यारे कपल्स में से एक है Jasly की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है आपने कुछ कुछ होता है फिल्म में वो डायलॉग तो सुना होगा प्यार दोस्ती है, प्यार की शुरूआत दोस्ती से होती है ठीक ऐसा ही जैस्मीन और अली के साथ रहा दोनों काफी लॉन्ग टाइम से अच्छे दोस्त थे काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे और बिग-बॉस 14 में जब जैस्मीन ने बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली थी और अली ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी तब दोनों काफी क्लोज हुए उसके बाद जब जैस शो से बाहर हुईं थी तो अली फूट फूटकर रोए थे और तब उन्होंनें जैस्मीन को आई लव यू बोला था और जैस्मीन ने भी अली को आई लव यू टू जवाब दिया उसके बाद दोनों ने शो के बाहर अपने रिलेशन को कंफर्म कर दिया था।
अली गोनी कर रहे जैस्मीन को याद
Jasly सोशल मीडिया पर अक्सर एक दूसरे के लिए अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं। इन दिनों जैस्मीन लंदन में एक पंजाबी फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रही है तो अली उन्हें काफी मिस कर रहें हैं उन्होंने इंस्टा पर अपनी फोटो जैस्मीन के साथ शेयर करके दिल छूने वाला नोट लिखा है- कुछ भी खास नहीं आजकल…तू जो पास नहीं इस पर जैस्मीन ने तुरंत रिएक्ट करते हुए लिखा- मैं बहुत जल्द आ रही हूं और दो दिल को इमोजी शेयर किए। दोनों के प्यार पर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहें हैं।
बिग-बॉस 14 के बाद Jasly ने रिलेशनशिप को किया था कंफर्म
अली जब एक डांस शो में थे तब ही जैस्मीन ने कह दिया था आई लव हिम और ये बिना शर्त के है और मनीष पॉल जो कि शो के होस्ट थे उन्होंने अली से सवाल पूछा था कि नताशा स्टॉक्विच जो कि शो में अली की डांस पार्टनर थी और जैस्मीन के बीच में ये सवाल मनीष पॉल ने अली से पूछा था कि इन दोनों में गर्लफ्रैंड मैटिरियल कौन है तो अली ने जैस्मीन का नाम लिया था दोनों को एक दूसरे के प्यार का अहसास पहले से था लेकिन फाइनल दोनों ने अपने रिलेशन को बिग-बॉस 14 के बाद सामने लाया।

