Elvish Yadav : मुंबई में हुए ISPL 2024 के मैच ने खूब सुर्खियां बटोरीं दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ साथ कई बॉलीवुड और टीवी सितारे भी आईएसपीएल 2024 का हिस्सा बने। मैच में मुन्नवर फारूकी सचिन तेंदुलकर का विकेट लेने के लिए सुर्खियां बटोरी साथ ही वो एल्विश के साथ भी चर्चा में बने दोनों में यराना दिखा जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं।
ISPL 2024 में एल्विश यादव ने दिग्गज क्रिकेटर्स, सेलिब्रिटी के साथ फोटो कराई क्लिक
मुन्नवर और एल्विश को देखकर फैंस ने कमेंट किया कि इनकी फैन क्लब आर्मी बेवजह लड़कर वक्त बर्बाद करते हैं लेकिन ये तो अच्छे दोस्त निकले लोग कमेंट कर रहे हैं कि दोनों का बॉन्ड साथ में अच्छा लग रहा है। वहीं अक्षय कुमार ने एल्विश को आउट किया उसके बाद अक्की के साथ एल्विश ने मुसकुराते हुए फोटो क्लिक कराई साथ ही मास्टर ब्लास्टर सचिन के साथ, बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन के साथ, सुरेश रैना के साथ फोटो भी एल्विश ने क्लिक कराया।
ये भी पढ़ें : Noida: संदेशखाली की महिलाओं के साथ एक साथ खड़ी नजर आई नोएडा की नारी शक्ति, DM को ज्ञापन सौंप उठाई ये मांग
Elvish ने ईशा मालवीय के साथ किया रोमांस
वहीं एल्विश ने एक वीडियो इंस्टा पर शेयर किया जिसमें वो ईशा मालवीय के साथ बीच पर रोमांटिक मूड में नजर आए और कैप्शन में लिखा- वक़्त के बदलने से दिल कहाँ बदलते हैं, आप से मोहब्बत थी आप से मोहब्बत है। हाथों में हाथ डाले एक दूसरे की आंखो में खोए हुए ईशा-एल्विश के इस वीडियो पर जहां दोनों के फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग दोनों को ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल ईशा का हाल ही में नया गाना रिलीज हुआ जिसक नाम है वे पगला इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है तो ईशा ने इस गाने पर एल्विश के साथ रील बनाई।