Elvish Yadav : यूट्यूबर मैक्सटर्न की पिटाई के मामले में एल्विश यादव की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं। गुरूग्राम पुलिस ने 41A के तहत एल्विश को नोटिस भेजा है और 12 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है, जहां उनसे सागर ठाकुर(मैक्सटर्न) संग मारपीट करने के मामले में पूछताछ की जाएगी।
मैक्सटर्न की पिटाई के मामले में गुरूग्राम पुलिस ने एल्विश को भेजा नोटिस
बीते दिन सागर ठाकुर को एल्विश ने पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और एल्विश के खिलाफ मैक्सटर्न ने गुरूग्राम थाना सेक्टर 53 में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने एल्विश के खिलाफ आईपीसी धारा 147, 149, 323, 506 के तहत एफआईआर दर्ज की और अब इस मामले में पूछताछ के लिए एल्विश को नोटिस भेजा है।
ये भी पढ़ें : EC Arun Goel Resigns: लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल का इस्तीफा, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया मंजूर
जानिए पूरा मामला
दरअसल मामला कुछ ऐसा है अभी हाल ही में एल्विश मुन्नवर से आईवीपीएल मैच के दौरान गले मिले लेकिन उनके फैन्स को ये पसंद नहीं आया और एल्विश को ट्रोल करने लगे इसमें मैक्सटर्न भी शामिल थे उन्होंनें एक्स पर लिखा था- जब वो मुन्नवर को बारे में बात करते हैं तो एल्विश के फैन्स आतंकवादी और एंटी हिंदू घोषित कर देते हैं लेकिन जब एल्विश खुद मुन्नवर से मिलते हैं तो उनके फैन्स कहते हैं पॉजिटिविटी प्यार बांटो।
काफी समय से मैक्सटर्न और एल्विश के बीच चल रहा था विवाद
इसके बाद मैक्सटर्न ने एक और एक्स पोस्ट की जो एल्विश का क्लिप था जिसमें वो गाली गलौच कर रहे हैं पीड़ित ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- एल्विश भाई की दिल छूने वाली बात। इस पर एल्विश रीट्विट करते हुए लिखते हैं भाई तू दिल्ली में रहता है ना सोचा याद दिला दूं इसके बाद एक Whatsapp चैट का स्क्रीनशॉट मैक्सटर्न सोशल मीडिया पर लगाते हैं जिसमें मैक्सटर्न की एल्विश से बातचीत हुई है इसमें मैक्सटर्न ने लिखा- वो गुरूग्राम जा रहे हैं दोनों के बीच मिलने को लेकर बातचीत हुई और इस दौरान मैक्सटर्न ने एल्विश और उसके परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी ऐसा शनिवार को एल्विश ने एक वीडियो पोस्ट करके सफाई पेश की।वहीं सागर ठाकुर यानि मैक्सटर्न ने कहा कि उनकी बात एल्विश से तब बिगड़ी जब यूट्यूबर बिग बॉस में हिस्सा थे और उन्होंने अचानक से अभिषेक मल्हान को सपोर्ट करना शुरू कर दिया था।