Elvish Yadav : यूट्यूबर और बिग-बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव एक बार फिर विवादों में आ गए हैं इस बार उन्होंनें कथित रूप से एक यूट्यूबर को पीट डाला और उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। एल्विश की मार-पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है।
बता दें एल्विश ने जिसको पीटा वो मैक्सटर्न नाम से यूट्यूब पर काफी पॉपुलर है उनका रियल नाम सागर ठाकुर है। पीड़ित मैक्सटर्न ने बताया कि एल्विश से मिलने के लिए उन्होनें सारी तैयारियां की थी और जैसे ही वो आए मैनें उनसे हेलो बोला और पूछा भाई कैसे हो लेकिन उन्होनें मुझे मारना शुरू कर दिया। पीड़ित ने घटना की शिकायत गुरूग्राम सेक्टर 53 में दर्ज कराई है।
एल्विश को 2021 से जानते हैं मैक्सटर्न
वहीं पीड़ित यूट्यूबर ने बताया कि वो 2017 से कंटेट बना रहे हैं और चैनल पर 16 लाख ज्यादा सब्सक्राइबर हैं वो एल्विश को 2021 से जानते हैं। मैक्सटर्न का ये भी कहना है कि एल्विश के फैन पेज पर दुष्प्रचार कर रहे थे जिसकी वजह से वो काफी दुखी थे और उन्होंनें कई बार इसको लेकर एल्विश से सोशल मीडिया पर बातचीत की लेकिन ये बातचीत विवाद में बदल गई।
सोशल मीडिया पर #Arrest Elvish Yadav, #ShameOnElvishYadav 48 घंटे से ट्रेंड में
थोड़ी देर के लिए मामला शांत होता है और एल्विश काउंटर पर खड़े होकर मैक्सटर्न से बात करते हैं और फिर बहस हो जाती है एल्विश मैक्सटर्न को फिर मारते हैं और फिर दुकान से निकल जाते हैं लेकिन सोशल मीडिया आप जानते ही हैं कितना पावरफुल है तुरंत एल्विश का ये मारपीट का वीडियो वायरल हो गया और अब एक्स पर #Arrest Elvish Yadav, #ShameOnElvishYadav ट्रेंड कर रहा है।
कैसे शुरू हुआ विवाद जानें
दरअसल मामला कुछ ऐसा है अभी हाल ही में एल्विश मुन्नवर से आईवीपीएल मैच के दौरान गले मिले लेकिन उनके फैन्स को ये पसंद नहीं आया और एल्विश को ट्रोल करने लगे इसमें मैक्सटर्न भी शामिल थे उन्होंनें एक्स पर लिखा था- जब वो मुन्नवर को बारे में बात करते हैं तो एल्विश के फैन्स आतंकवादी और एंटी हिंदू घोषित कर देते हैं लेकिन जब एल्विश खुद मुन्नवर से मिलते हैं तो उनके फैन्स कहते हैं पॉजिटिविटी प्यार बांटो।
एल्विश के खिलाफ दर्ज हुई कई धाराएं
इसके बाद मैक्सटर्न ने एक और एक्स पोस्ट की जो एल्विश का क्लिप था जिसमें वो गाली गलौच कर रहे हैं पीड़ित ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- एल्विश भाई की दिल छूने वाली बात। इस पर एल्विश रीट्विट करते हुए लिखते हैं भाई तू दिल्ली में रहता है ना सोचा याद दिला दूं इसके बाद एक Whatsapp चैट का स्क्रीनशॉट मैक्सटर्न सोशल मीडिया पर लगाते हैं जिसमें मैक्सटर्न की एल्विश से बातचीत हुई है इसमें मैक्सटर्न ने लिखा- वो गुरूग्राम जा रहे हैं दोनों के बीच मिलने को लेकर बातचीत हुई इसके बाद एल्विश ने इंस्टा पर दो स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होनें अपनी फोटो के साथ लिखा- on the way to इसके बाद एक और फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा-work done। पुलिस ने पीड़ित मैक्सटर्न की शिकायत पर एल्विश के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 149, 323, और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की लेकिन हत्या की धमकी से संबंधित धाराएं नहीं लगाई।