Elvish vs. Maxtern : इस समय यूट्यूबर एल्विश और मैक्सटर्न के बीच विवाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। दरअसल एल्विश ने मैक्सटर्न को पीटा तो मैक्सटर्न ने एल्विश पर आरोप लगाए और उनके खिलाफ गुरूग्राम पुलिस थाने में FIR दर्ज करवा दी है। अब एल्विश ने इंस्टा पर वीडियो शेयर करके इस मामले में अपनी सफाई रखी है।
एल्विश ने मैक्सटर्न के आरोपों पर कहा- आपने एक साइड की स्टोरी तो सुन ली लेकिन…
एल्विश ने कहा कि आपने एक साइड की स्टोरी तो सुन ली लेकिन अब दूसरी साइड सुनने का भी आपका हक है और मेरा कहने का हक है। मैं 2020 से ये सब झेल रहा हूं जो ये मेरे खिलाफ लेफ्ट लॉबी खड़ी हो जाती है चलो कोई नहीं आदत है मुझे झेलने की लेकिन आप मैक्सटर्न का ट्विटर खोलकर देखना जब मैं 8 महीने बिग-बॉस के घर में था तब वो क्या कर रहा था उसने मेरे खिलाफ कई ट्विट किए पोक किया।
एल्विश ने कहा मैकस्टर्न ने उन्हें और उनके परिवार को जिंदा जलाने की दी थी धमकी
आगे एल्विश ने कहा मैक्सटर्न और उनकी मुलाकात शूट के दौरान हुई है तब उन्होनें सोचा कि ये मेरे फैंस और मुझे गंवार या खराब क्यों कहता है। एल्विश ने कहा इस बात को लेकर वो मैक्सटर्न से कॉल पर बात करना चाहते थे लेकिन मैक्सटर्न ने उन्हें गुरूग्राम बुलाया और मिलने से लेकर बातचीत से पहले मैक्सटर्न ने उनसे कहा- तुझे और तेरे परिवार को जिंदा जला दूंगा जिसके बाद एल्विश को गुस्सा आया और उन्होंने मैक्सटर्न से उनकी लोकेशन मांगी और वो उसकी बताई हुई जगह पर पहुंचे।
Elvish Yadav ने इन्फ्लुएंसर मैक्सटर्न को जमकर मीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जानें पूरा मामला
इसके आगे एल्विश ने कहा कि मैक्सटर्न ने पूरी प्लानिंग के साथ वहां कैमरा लगाया हुआ था और वो अकेला नहीं था चार लोग थे लेकिन हां उसे बचाने के लिए वो लोग आगे नहीं आए क्योंकि प्लान के तहत मैक्सटर्न ये दिखाना चाहता था कि मैं(एल्विश) गुंडा है और अपने लोगों के साथ अकेले इंसान को पीटता है। वहीं सागर ठाकुर यानि मैक्सटर्न ने कहा कि उनकी बात एल्विश से तब बिगड़ी जब यूट्यूबर बिग बॉस में हिस्सा थे और उन्होंने अचानक से अभिषेक मल्हान को सपोर्ट करना शुरू कर दिया था।
जानिए कैसे एल्विश और मैक्सटर्न के बीच छिड़ा विवाद
मैक्सटर्न ने बताया कि इसी बात को लेकर एल्विश की आर्मी क फैन्स को ये बात अच्छी नहीं लगी और तबसे वो उनके पीछे पड़ गए हैं। वहीं सागर का कहना है कि उन्होनें इस पूरे वाक्य को इसलिए रिकॉर्ड किया जिससे उनके पास सबूत रहे हरियाणा पुलिस इस पूरे मामले को प्राइवेट रखना चाहती थी जब मैं(मैक्सटर्न) एफआईआर दर्ज कराने गया तो पुलिस ने मुझसे यही कहा। तभी मैनें फैसला किया पूरे मामला मैं(सागर) पब्लिक को सोशल मीडिया के जरिए बताउंगा और एल्विश का पर्दाफाशा करूंगा। पुलिस एल्विश को बचाने की कोशिश कर रही है क्योंक जब वो उन्हें मारपीट कर दुकान से निकला तब उसने मुझे(मैक्सटर्न) को जान से मारने की धमकी दी लेकिन पुलिस ने इसको लेकर कोई मामला दर्ज नहीं किया बस मारपीट को लेकर धाराएं दर्ज की हैं।

