Elvish Maxtern Patch-up : Elvish और Maxtern के बीच चल रहा विवाद रविवार की शाम को खत्म हो गया दोनों ने झगड़े को सुलझा लिया है और दोनों की दोस्ती हो गई है। एल्विश ने मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर के साथ इंस्टा पर फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- अब एक घर में बरतन होते हैं तो बजेंगे ही भाईचारा ऑन टॉप।
Elvish-Maxtern ने इंस्टा पर लाइव आकर कहा- हो गए थे गलतफहमी और बहकावे का शिकार
वहीं सागर ठाकुर ने भी बताया कि वो गलतफहमी का शिकार हो गए थे उन्हें किसी ने बहका दिया था। एल्विश यादव ने इंस्टा पर मैक्सटर्न के साथ लाइव आकर ये बताया कि अब सब क्लियर है जिसने गलतफहमी पैदा कि है उसका नाम मुझे पता लग गया है लेकिन मैं अभी रिवील नहीं करूंगा।
Elvish-Maxtern ने कहा- जिसने बहकावे और गलतफहमी पैदा की उसका नाम अभी नहीं करेंगे अभी रिवील
एल्विश ने आगे कहा जो भी मैक्सटर्न ने किया कैमरा लगाया और सारी चीजें वह सभी उसने किसी के बहकावे में आने पर की नाम अभी नहीं लेगें लेकिन अब मेरी तरफ से फिजिकल और सोशल कोई दिक्कत नहीं होगी।
ये भी पढ़ें : Noida: जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी डंडे, हिस्ट्रीशीटर को भाइयों ने मार-मार किया अधमरा
झगड़े को लेकर तीन तक सोशल मीडिया पर एल्विश और मैक्सटर्न को उनकी फैन आर्मी सपोर्ट कर रही थी लेकिन अब दोनों के पैचअप के बाद कमेंट सेशन में एक यूजर ने लिखा- ये क्या हो गया? वहीं अन्य ने लिखा- एंड जोन में आकर टीमअप कर लिया। बस इतना ही? बस पब्लिसिटी स्टंट के लिए ये सब झगड़ा प्लान किया गया दोनों ने मिलकर सब का समय खराब किया सबका बेवकूफ ये मिलकर बना रहे हैं।
पुलिस की पूछताछ से पहले ही एल्विश ने सुलझा लिया मैक्सटर्न के साथ झगड़ा
दोनों के पैचअप फोटो पर कमेंट्स की बाड़ लगी हुई और लोग ये भी कह रहे हैं कि मैक्सटर्न ने अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ये सब किया। वहीं लोग ये भी कह रहे हैं कि ऐसे किसी ने उकसा दिया और ये झगड़ पड़े। बता दें गुरूग्राम पुलिस ने 12 मार्च को एल्विश को मैक्सटर्न को पीटने के मामले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था लेकिन उससे पहले ही दोनों ने मामले को खुद ही सुलझा लिया।