नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर 400 पार का नारे के साथ एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए मैदान में उतरी बीजेपी ने आज अपना Election Manifesto जारी किया। पार्टी के इस घोषणा पत्र को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए। इसे जुमला पत्र करार दिया।
Manifesto पर आप का हमला
आम आदमी पार्टी (AAP) नेता एवं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बीजेपी के Election Manifesto पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात तो करती थी लेकिन आज उन्होंने चुनावी संकल्प पत्र में ना तो MSP और ना ही किसानों की आय बढ़ाने की बात की है। यह सरकार का किसान विरोधी होना बताता है। इससे पहले जब किसान दिल्ली आकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना चाहते थे तो बीजेपी ने हरियाणा के बॉर्डरों पर सड़कों पर कंक्रीट की दीवारें खड़ी कर किसानों को राजधानी आने से रोक दिया।
दिल्ली के स्वास्थ्य बजट से भी कम है आयुष्मान भारत पर सरकार का खर्च
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर भी जनता को धोखा दिया है। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जिस आयुष्मान भारत योजना का जिक्र पूरे देश में किया जा रहा है उस पर खर्च होने वाली रकम दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बजट से भी कम है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्वास्थ्य बजट 9000 करोड़ रुपये है, लेकिन बीजेपी आयुष्मान भारत पर केवल 8000 करोड़ रुपये खर्च कर रही हैं। इसके साथ साथ पार्टी ने रोजगार, मंहगाई पर भी बीजेपी पर हमला किया।
बीजेपी ने आज जारी किया अपना Election Manifesto
ज्ञात हो कि लोकसभा के चुनाव के लिए इस बार सात चरण में चुनाव होने हैं। जिसके नतीजे 4 जून को आएंगे। बीजेपी इस बार इस चुनाव में 400 पार के नारे के साथ एक बार फिर से विपक्ष को चुनावी पटखनी देने की पूरी तैयारी कर रही हैं। इसके लिए पार्टी ने आज दिल्ली स्थित मुख्यालय में Election Manifesto जारी किया। इस दौरान प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत अन्य कई नेता मौजूद रहें।