Dwarka Expressway : प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ गुड़गांव में द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया किया। इस 9,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित, एलिवेटेड आठ-लेन एक्सेस-नियंत्रित एक्सप्रेसवे देश में अपनी तरह का पहला एक्सप्रेसवे है। ये पहला ऐसा एलिवेटेड है जो सिंगल पिलर पर बना हुआ है।
जानिए द्वारका एक्सप्रेसवे की खासियत
ये एक्सप्रेसवे भारत माला परियोजना के तहत बनाया गया है अब दिल्ली से गुरूग्राम के बीच की दूरी मात्र 20 से 25 मिनट में तय कर सकते हैं। साथ ही जाम से निजात भी मिलेगी, इसकी कुल लंबाई 29.6 KM है जिसमें हरियाणा में 18.9 KM और दिल्ली में 10.1 KM ये एक्सप्रेसवे आता है।
पीएम मोदी ने गुरूग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे समेत 144 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया साथ ही देश भर में लगभग एक लाख करोड़ रुपये की 112 बड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम ने संबोधन करते हुए कहा- देश आद हरियाणा का सामर्थ्य देख रहा है, आज बीजेपी की सरकार विकास तेज गति से हो रहा है कि विपक्ष की नींद उड़ गई है। जिस रफ्तार से भाजपा विकास के काम तेजी से कर रही है तय समय के अंदर उसमें शिलान्यास और लोकार्पण के लिए वक्त भी कम पड़ रहा है।
पीएम मोदी ने कहा 2047 तक विकसित भारत का मिशन पूरा करके रहूंगा
प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी का भारत बड़े विजन का भारत है, ये बड़े लक्ष्यों का भारत है, आज का भारत प्रगति की रफ्तार से कोई समझौता नहीं करता है। मुझे जो भी चाहिए तेज गति से चाहिए मैं भारत को 2047 तक विकसित भारत के रूप में देखना चाहता हूं।

