डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) को लेकर हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक साइबर ठग ने एक महिला को ऐसी दमकी दी जिससे उसकी मौत हो गई.
दरअसल, यह घटना उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा से सामने आई है. यहां पर एक सरकारी स्कूल टीचर को साइबर ठगों की धमकी से मौत हो गई. बता दें कि साइबर ठगों ने महिला को वॉट्सऐप कॉल के जरिए कॉन्टैक्ट किया और कहा कि आपकी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है. जिसे सुन महिला पसीने भीग गई और घबरा गई. तो ऐसे में आगे उस साइबर धग ने धमकी देते हुए कहा कि 15 मिनट के अंदर एक लाख रु ट्रांसफर करों नहीं तो वो उसकी बेटी की वीडियो वायरल कर देगा. तो जब बेटी के बारे में ऐसी खबर सुनी तब महिला सकते में आ गई और इसी के चलते महिला को हार्ट अटैक आ गया जिससे उसकी मौ हो गई. तो वहीं अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
तो वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला आगरा के शाहगंज अलबतिया में सोमवार 30 सितंबर का बताया जा रहा है. बता दें कि सुभाष नगर में रहने वाली मालती वर्मा जिनकी उम्र 58 की है वो राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल अछनेरा में टीचर थीं. ऐसे में मालती वर्मा के बेटे दीपांशु के बयान के अनुसार, 30 सितंबर को दोपहर करीब 12 बजे उनकी मां के फोन पर एक वॉट्सऐप कॉल आया था.
पैसे नहीं दिए, तो बेटी को जेल भेज देंगे
आपको बतै दं कि फोन करने वाले ठग ने मृतक मालती वर्मा को एक नंबर भी भेजा था और दोबारा कॉल करके फिर से 15 मिनट में रुपये भेजने को कहा था. ठग ने धमकी देते हुए कहा था कि अगर तुमने पैसे भेजे, तो हम तुम्हारी बोटी के खिलाफ FIR लिख देंगे और तुम्हारी बेटी जेल चली जाएगी.”
कॉल पर धमकी मिलते ही मां को आया हार्ट अटैक
तो वहीं इस धमकी के बाद मृतक मालती वर्मा परेशान हो गईं. वो घबरा गई कि ऐसा कैसे हो सकता है. इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को 1 लाख रुपये ट्रांसफर करने को कहा, लेकिन वहीं रुपये ट्रांसफर करने से पहले ही मालती वर्मा को हार्ट अटैक आ गया. जब यह खबर परिवार को मिली तो वह तुरंत मालती वर्मा को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें…
बेटे ने पुलिस दी जानकारी
बता दें कि इस घटना में मृतक मालती वर्मा के बेटे दीपांशु ने पूरे कॉल डिटेल और सबूत पुलिस को सौंपे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी मां को 30 सितंबर को एक वॉट्सऐप कॉल आया था और फिर मां ने मुझे कॉल कर के जल्द से जल्द 1 लाख रू ट्रांसफर करने को कहा था. ऐसे में अब इस मामले में पुलिस कॉल करने वाले शख्स को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है. तो वहीं आपको बता दें कि यह कहा जा रहा है कि डिजिटल अरेस्ट की घटना में यह पहली मौत है.
तो वहीं एसीपी मयंक तिवारी ने इस मामले पर कहा कि मृतक महिला के परिवार की तरफ से शिकायत मिली है. हम मामले की जांच कर रहे है और साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है. जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.