Noida: गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह ने सोमवार को सेक्टर 75 स्थित अपने अपार्टमेंट की 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह गाजियाबाद में पदस्थापित थे।
सुबह 11 बजे घटी घटना
यह घटना सुबह करीब 11 बजे एपेक्स एथेना सोसाइटी में हुई। पुलिस ने बताया कि 59 वर्षीय संजय सिंह घटनास्थल पर ही मृत पाए गए। सेक्टर 113 थाने के प्रभारी केजी शर्मा ने बताया कि परिजनों के अनुसार, संजय सिंह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और डिप्रेशन में चल रहे थे।
कैंसर और मानसिक तनाव बना कारण?
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय सिंह कैंसर के अंतिम चरण में थे और इससे उबरने के लिए संघर्ष कर रहे थे। परिजनों ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थे, लेकिन इस तरह का कदम उठाएंगे, इसका अंदाजा किसी को नहीं था। घटना के वक्त उनकी पत्नी अपर्णा घर पर ही थीं, लेकिन उन्होंने बताया कि आत्महत्या से पहले संजय से कोई बातचीत नहीं हुई थी।
वर्क प्रेशर और टारगेट पूरा करने की जद्दोजहद
एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार, संजय सिंह पर नौकरी से निलंबन का खतरा मंडरा रहा था। यूपी सरकार ने GST विभाग में एमनेस्टी स्कीम लागू की है, जिसके तहत हर अधिकारी को रोजाना पांच व्यापारियों को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है। टारगेट पूरा न होने पर सस्पेंशन की कार्रवाई का भी प्रावधान है। रिपोर्ट के अनुसार, संजय सिंह भी टारगेट पूरा नहीं कर पा रहे थे और इसी दबाव में वह लगातार तनाव में थे।
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। सोसाइटी की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और पड़ोसियों व गार्ड्स से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, परिजनों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
ये भी पढें..
Delhi: दिल्ली में यमुना नदी पर चलेगा क्रूज, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
कैंसर के अंतिम चरण में थे संजय सिंह
बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले संजय सिंह को कैंसर हुआ था। इलाज के बाद उन्होंने फिर से नौकरी ज्वॉइन कर ली थी, लेकिन काम के बढ़ते दबाव और शारीरिक-मानसिक तनाव के चलते वह काफी परेशान थे।
यह घटना सवाल खड़ा करती है कि क्या सरकारी अधिकारियों पर काम का दबाव जरूरत से ज्यादा बढ़ रहा है? क्या टारगेट पूरा करने की जद्दोजहद ने संजय सिंह को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया? पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।