Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह से ही मौसम सुहावना बना हुआ है। हल्की हवाओं और लगातार हो रही बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत जरूर मिली, लेकिन जलभराव और ट्रैफिक जाम ने जनजीवन को मुश्किल में डाल दिया है। राजधानी दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है।
एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम, वाहन रेंगते नजर आए
बारिश का असर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी दिखाई दिया, जहां अक्षरधाम सेतु के पास भारी जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। वाहन धीरे-धीरे आगे बढ़ते देखे गए, जिससे ऑफिस जाने वालों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ज़खीरा अंडरपास से लेकर कनॉट प्लेस तक जलभराव
तेज बारिश की वजह से ज़खीरा रेलवे अंडरपास पूरी तरह से पानी में डूब गया। यहां जल निकासी का कार्य जारी है। वहीं दिल्ली के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र कनॉट प्लेस में भी सड़कें पानी से लबालब हो गईं, जिससे यातायात बाधित हुआ। कमला नगर, करोल बाग और सिविल लाइंस जैसे इलाकों में भी जलभराव की स्थिति बनी रही।
एनसीआर शहरों में भी हाल बेहाल
गाजियाबाद, साहिबाबाद और फरीदाबाद में भी लगातार बारिश जारी है। इन क्षेत्रों की सड़कों पर भी पानी भर गया है। गुरुग्राम में बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं जलजमाव ने राहगीरों और वाहन चालकों को मुश्किल में डाल दिया। कई कॉलोनियों में पानी घरों के अंदर तक घुसने की आशंका जताई जा रही है।
मौसम विभाग का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मंगलवार को पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश जारी रह सकती है। हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहने की संभावना है। अगले कुछ दिन मौसम सुहावना बना रह सकता है।
फिर मंडराया डूबने का खतरा
दिल्ली के निचले इलाकों में जलभराव के चलते कई घरों में पानी घुसने का खतरा बना हुआ है। नगर निगम और संबंधित एजेंसियों की लापरवाही के चलते हर साल मानसून में यही हालात देखने को मिलते हैं। लोगों ने निकासी व्यवस्था में सुधार की मांग की है।
राहत के साथ आई चुनौती
बारिश ने भले ही दिल्ली-एनसीआर में मौसम को खुशगवार बना दिया हो, लेकिन आधारभूत ढांचे की कमियों ने एक बार फिर शहर की तैयारियों की पोल खोल दी है। जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से निजात पाने के लिए अब स्थायी समाधान की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें : UPI News: UPI लेनदेन पर GST नोटिस, व्यापारियों की चिंता पर सरकार की सफाई, जानिए पूरा मामला
ये भी देखें : Monsoon Session: “आप उस विदेश मंत्री पर भरोसा नहीं करेंगे जिसने…”, विपक्ष पर गुस्साये अमित शाह