सोमवार 27 नवंबर की देर शाम देश की राजधानी दिल्ली समेत कई इलाकों में बारिश हुई लेकिन इसके बाद भी दिल्ली में वायु प्रदूषण से राहत नहीं मिली है (Delhi Weather Update)अधिक तापमान में थोड़ी गिरावट आई है लेकिन न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार 29 नवंबर को दिल्ली में कोहरा छाने के पूर्वानुमान बताए हैं।
मौसम वैज्ञानिकों ने दी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी
मौसम विभाग के मुताबिक सुबह दिल्ली में आंशिक बादल छाए रहेंगे लेकिन दोपहर में मौसम खुलने के आसार हैं। (Delhi Weather Update) साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक 29 और 30 नवंबर को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री तक रह सकता है। मौसम वैज्ञानिकों ने सलाह देते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों तक लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें : Ghaziabad News : पहले शादी, फिर तलाक, फिर शादी जानिए इन दंपत्ति की अजब-गजब कहानी
बारिश के बाद भी दिल्ली का AQI 400 के पार
सोमवार की देर शाम बारिश होने के बाद दिल्ली के प्रदूषण की बात करें तो आंशिक रूप से थोड़ी राहत मिली है लेकिन अभी भी देश की राजधानी दिल्ली के अधिकांश इलाकों की हवा की गुणवत्ता बेहद ही खराब स्थिति में है। बारिश भी दिल्ली के प्रदूषण के आगे बेअसर हो गई सोमवार देर शाम तो AQI में गिरावट आई लेकिन मंगलवार की सुबह फिर से दिल्ली का AQI 400 के पार दर्ज किया गया है (Delhi Weather Update) आशंका ये भी जताई जा रही है अगले छह दिन तक दिल्ली का प्रदूषण और भी गंभीर श्रेणी में पहुंच जाएगा। हवा की गति कम होने की वजह से प्रदूषण से राहत कम मिलने के पूर्वनुमान हैं। वहीं नोएडा का AQI 309 दर्ज किया गया, गाजियाबाद का AQI 296 दर्ज किया गया।