Delhi Weather: दिल्ली-NCR में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने जहां गर्मी और उमस से राहत दी है, वहीं सड़कों पर जलजमाव और ट्रैफिक जाम ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। 30 जुलाई रात 10 बजे से शुरू हुई बारिश, अब तक रुक-रुक कर जारी है और मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक इसी तरह की बारिश का अनुमान जताया है।
शहर की रफ्तार पर लगा ब्रेक
बारिश के कारण दिल्ली के प्रमुख इलाकों जैसे शास्त्री भवन, आईटीओ, कनॉट प्लेस, जनपथ, जोरबाग और एरोसिटी में सड़कों पर जलभराव हो गया है। एयरपोर्ट के पास भी पानी भर जाने से यातायात बाधित हुआ है। नोएडा, गाज़ियाबाद और गुरुग्राम समेत आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश के कारण ट्रैफिक की स्थिति बेहद खराब हो गई है।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ताज़ा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि चांद सिनेमा रोड पर सड़क धंसने के कारण एक कैरिजवे को बंद कर दिया गया है।
प्रभावित मार्ग:
- चांद सिनेमा रोड से कल्याणपुरी रोड की ओर जाने वाला रास्ता
वैकल्पिक मार्ग:
- कल्याणपुरी रोड → गाज़ीपुर रोड → त्रिलोकपुरी क्रॉसिंग → वसुंधरा रोड → कोटला रोड
ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले ट्रैफिक अपडेट्स चेक करें और संभव हो तो इन क्षेत्रों से परहेज करें।
कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम?
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 4 से 5 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी। इस दौरान तापमान में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं होगा।
- न्यूनतम तापमान: 25.8°C (सामान्य से 1.3°C कम)
- अधिकतम तापमान: 32.7°C (सामान्य से 1.7°C कम)
- पूर्वानुमान: बादल छाए रहेंगे, गरज के साथ बारिश संभव
इस बीच, सफदरजंग वेधशाला ने मंगलवार शाम 5:30 बजे तक 15 मिमी वर्षा दर्ज की है।
बारिश से मिले सुकून के बीच बढ़ी चिंता
दिल्लीवासियों को भले ही उमस भरी गर्मी से राहत मिली हो, लेकिन अत्यधिक जलभराव और ट्रैफिक जाम ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई क्षेत्रों में पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण दिक्कतें और बढ़ गई हैं।
बारिश बनी राहत का कारण, लेकिन तैयारी में दिखी कमी
बारिश का मौसम दिल्ली-NCR में भले ही ठंडक और राहत लेकर आया हो, लेकिन प्रशासन की तैयारियों पर सवाल भी खड़े कर गया है। जलभराव और ट्रैफिक से जूझते लोग अब सिर्फ यही चाहते हैं कि वर्षा प्रबंधन की स्थिति बेहतर बनाई जाए।
ये भी पढ़ें : U.P News: प्रेमिका से मिलने आया युवक ग्रामीणों को लगा ड्रोन ऑपरेटर, भीड़ ने की जमकर पिटाई
ये भी देखें : Rahul Gandhi On PM Modi: लोकसभा में राहुल गाँधी की ट्रम्प के दावे पर PM मोदी को दी खुली चुनौती!