Delhi Traffic News: वीकेंड पर एक बार फिर से देश की राजधानी दिल्ली में भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला। खासकर उन इलाकों में, जहां लोग घूमने-फिरने जाते हैं, ट्रैफिक की वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
सबसे ज़्यादा दिक्कत लोधी रोड वाले हिस्से में दिखी, क्योंकि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोधी रोड को बंद कर दिया है। इस वजह से लोधी रोड फ्लाईओवर से हुमायूं रोड की ओर जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद है।
रेंगती रहीं गाड़ियां
दिल्ली के कई हिस्सों में ट्रैफिक इतना ज्यादा था कि गाड़ियों की रफ्तार बहुत धीमी हो गई। कार, बाइक और ऑटो—सभी सड़क पर रेंगते हुए आगे बढ़ते नज़र आए। लोगों को छोटी दूरी तय करने में भी काफी समय लग गया।
रविवार को ओबेरॉय फ्लाईओवर, लोधी रोड और आसपास के मुख्य रूट पर लंबा जाम लगा रहा। कई जगह गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी रहीं। ट्रैफिक पुलिस भी तैनात थी, लेकिन जाम की समस्या बनी ही रही।
8 से 13 दिसंबर तक लागू रहेगा खास ट्रैफिक प्लान
दिल्ली में 8 से 13 दिसंबर 2025 तक लाल किले में होने वाले सांस्कृतिक विरासत के लिए अंतर-सरकारी समिति के 20वें सत्र के कारण सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है।
इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन
- नेताजी सुभाष मार्ग
- निषाद राज मार्ग
(छत्ता रेल चौक, टी-पॉइंट सुभाष मार्ग, शांति वन चौक, जीपीओ चौक, दिल्ली गेट और हनुमान मंदिर क्रॉसिंग से जरूरत पड़ने पर रास्ते डायवर्ट किए जाएंगे)
इन पार्किंग जगहों का करें इस्तेमाल
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सिर्फ तय की गई पार्किंग जगहों का ही उपयोग करें:
- परेड ग्राउंड
- एएसआई पार्किंग (लाल किला)
- दंगल मैदान
- ओमेक्स मॉल
- चर्च मिशन रोड पार्किंग
सड़क के किनारे गाड़ी पार्क करने की सख्त मनाही है।
पैदल चलने वालों के लिए निर्देश
पैदल यात्रियों से कहा गया है कि वे फुटपाथ और तय क्रॉसिंग का ही इस्तेमाल करें और मौके पर मौजूद ग्राउंड स्टाफ के निर्देशों का पालन करें। रिंग रोड, राजघाट–आईएसबीटी कश्मीरी गेट, नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग और एसपीएम मार्ग पर ट्रैफिक प्रभावित होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: SIR Update: वोटर लिस्ट में सुधार का आखिरी मौका बढ़ा! SIR अब चलेगा 11 दिसंबर तक
ये भी देखें: Shimla Sanjauli Masjid News: जुमे की नमाज को लेकर शिमला के संजौली में हंगामा !

