Delhi: राजधानी दिल्ली के छह प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया। ईमेल में डीपीएस ईस्ट ऑफ कैलाश, सलवान और मॉडर्न स्कूल समेत कई नामचीन स्कूलों को निशाना बनाने की बात कही गई है। धमकी के बाद स्कूल प्रशासन और छात्रों के माता-पिता में भारी दहशत का माहौल है।
देर रात भेजा गया धमकी भरा ईमेल
यह धमकी भरा ईमेल बुधवार देर रात 12:54 बजे भेजा गया। इसमें दावा किया गया कि स्कूल परिसरों में शक्तिशाली बम लगाए गए हैं, जो भारी जनहानि और इमारतों को नष्ट करने की योजना का हिस्सा हैं। ईमेल में इस घटना को “गुप्त डार्क वेब समूह” और “लाल कमरों” से जोड़ा गया है।
धमकी पाने वाले स्कूलों की सूची
- भटनागर पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार
- कैम्ब्रिज स्कूल, श्रीनिवासपुरी
- डीपीएस, ईस्ट ऑफ कैलाश
- साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल, डिफेंस कॉलोनी
- दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल, सफदरजंग एनक्लेव
- वेंकटेश पब्लिक स्कूल, रोहिणी
पैरेंट्स-टीचर मीटिंग और भीड़ का जिक्र
ईमेल में कहा गया कि आज (13 दिसंबर) और कल (14 दिसंबर) के बीच स्कूलों में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग और खेल दिवस जैसे आयोजन हैं, जिनमें छात्रों और अभिभावकों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है। ईमेल में यह भी दावा किया गया कि छात्रों के बैग की नियमित जांच न होने के कारण परिसर में विस्फोटक लाना आसान हो गया है।
अग्निशमन विभाग और पुलिस अलर्ट
धमकी मिलते ही अग्निशमन विभाग और पुलिस अलर्ट हो गए। सुबह 4:21 बजे भटनागर पब्लिक स्कूल, 6:23 बजे कैम्ब्रिज स्कूल और 6:35 बजे डीपीएस अमर कॉलोनी में दमकल गाड़ियां भेजी गईं। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रभावित स्कूलों में गहन जांच की जा रही है।
छात्रों और अभिभावकों में दहशत
डीपीएस ईस्ट ऑफ कैलाश ने अभिभावकों को तुरंत संदेश भेजकर छुट्टी की सूचना दी और छात्रों को स्कूल न भेजने की सलाह दी। अन्य स्कूलों में भी सतर्कता बरती जा रही है। दिल्ली पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
ये भी पढें..
साइबर क्राइम यूनिट कर रही जांच
साइबर क्राइम यूनिट धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी है। सुरक्षा एजेंसियां यह सुनिश्चित कर रही हैं कि बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा में कोई चूक न हो।