Delhi Stampede: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जाने के लिए शनिवार को यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई, जिससे 18 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा शनिवार रात करीब 10 बजे हुआ, जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।वीकेंड पर महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बेकाबू हो रही है।
लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम 5:15 बजे यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। गंगा गोमती एक्सप्रेस के आते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन रुकते ही यात्री बोगियों पर टूट पड़े, जिससे जीआरपी और आरपीएफ जवानों को भीड़ नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस समेत प्रयागराज जाने वाली हर ट्रेन फुल रही। यात्री खिड़कियों तक से कोचों में चढ़ने की कोशिश करते दिखे। हालात ऐसे हो गए कि महिला, दिव्यांगों और गार्ड कोच तक में यात्रियों ने कब्जा कर लिया। जीआरपी और आरपीएफ जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद कोच खाली कराया।
पीडीडीयू जंक्शन पर भी श्रद्धालुओं का सैलाब
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद पीडीडीयू जंक्शन (पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन) पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। डीआरएम राजेश गुप्ता ने रविवार सुबह स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। शुक्रवार रात से ही प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गई है। रविवार को स्टेशन पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ रही। रेलवे प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ, जीआरपी, वाणिज्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सिग्नल और कैरेज विभाग के कर्मचारियों को तैनात कर दिया है।
संगम स्टेशन 16 फरवरी तक बंद
प्रयागराज जंक्शन समेत प्रयाग, रामबाग, झूंसी, नैनी, फाफामऊ और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। सबसे ज्यादा दबाव प्रयागराज जंक्शन पर है, जहां प्लेटफॉर्म तक यात्रियों से भरे हुए हैं। रिजर्वेशन कराने वाले यात्री भी अपनी बोगी में नहीं घुस पा रहे हैं, क्योंकि सीटों पर अन्य यात्रियों का कब्जा हो चुका है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज संगम स्टेशन को 16 फरवरी तक बंद कर दिया है। रेलवे के सीनियर पीआरओ डॉ. अमित मालवीय ने कहा, “किसी भी तरह से रेल संचालन बाधित नहीं हुआ है। स्पेशल ट्रेनों को ऑन डिमांड चलाया जा रहा है और रूटीन ट्रेनें भी सुचारु रूप से चल रही हैं।”
यह भी पढ़ें: Delhi Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 की मौत, 25 से ज्यादा घायल, जानें क्यों और कैसे हुआ हादसा
वाराणसी, गोरखपुर, अलीगढ़ और गाजियाबाद रेलवे स्टेशनों पर सतर्कता
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद वाराणसी कैंट, गोरखपुर, अलीगढ़ और गाजियाबाद रेलवे स्टेशनों पर प्रशासन अलर्ट पर है। वाराणसी रेलवे स्टेशन पर प्रशासन यात्रियों की भीड़ को संभालने में जुटा हुआ है। गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके बाद स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी प्रयागराज एक्सप्रेस और नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की हुई। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ नजर आई। यहां भी श्रद्धालु खिड़कियों से अंदर घुसते नजर आए।
डीएम ने किया निरीक्षण
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर शनिवार रात से उमड़ी भीड़ रविवार सुबह तक बनी रही। जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने स्टेशन का निरीक्षण किया और सुरक्षा इंतजामों को और कड़ा करने के निर्देश दिए। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, प्रयागराज जाने के लिए हर 15 से 20 मिनट में ट्रेनें रवाना की जा रही हैं। अगर स्टेशन पर अधिक यात्री पहुंचते हैं तो उन्हें होल्डिंग एरिया में रोका जाएगा ताकि भगदड़ जैसी स्थिति दोबारा न बने।

