हरियाणा चुनाव (Haryana Election) के नतीजे आने के एक दिन बाद ही आम आदमी पार्टी (AAP) ने ये ऐलान किया था कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) के साथ गठबंधन नहीं करेगी और अकेले मैदान में उतरेगी। आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए उसे अति आत्मविश्वासी पार्टी बताया था। तो वहीं अब इसपर पलटवार करते हुए दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने भी यह ऐलान किया है कि उनकी पार्टी दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेगी. देवेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूत स्थिति में है और दिल्ली विधानसभा में अकेले चुनाव लड़ने की रणनीति को लेकर आगे बढ़ रही है।
देवेन्द्र यादव ने कांग्रेस पर कसा तंज
देवेन्द्र यादव ने आगे यह दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सक्षम है और विधानसभा चुनाव के बाद दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने आप पर तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा चुनाव में मिली बुरी तरह हार के बाद आप पार्टी को समझ में आ गया है कि उनका अस्तित्व दिल्ली में भी अब बचने वाला नहीं है। तो वहीं लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद आप मंत्री गोपाल राय के बयान के बाद से यह साफ हो गया था कि भविष्य में दिल्ली में गठबंधन संभव नहीं होगा।
‘दिल्ली आओ, दिल्ली चलाओ’ अभियान शुरू
बता दें कि दिल्ली कांग्रेस पार्टी ने ‘दिल्ली आओ, दिल्ली चलाओ’ अभियान शुरू किया गया है. देवेंद्र यादव का कहना है कि आगामी सरकार कैसे चलाई जाए, इसके लिए हम जनता के बीच जाकर यह अभियान शुरू करेंगे. इसी के साथ ही कांग्रेस पार्टी अपने चुनावी घोषणा पत्र के लिए जरूरी सुझाव और विचार भी लोगों से ले रही है.
ये भी पढ़ें…
IAS Tina Dabi: बाड़मेर में आईएएस टीना डाबी का स्वच्छता मिशन, दुकान मालिक से लगवाई झाड़ू
‘AAP-BJP से दिल्ली की जनता परेशान’
तो वहीं इसके आगे देवेंद्र यादव ने बीजेपी और आप को लपेटे में लेते हुए कहा कि दिल्ली की जनता बीजेपी और आम आदमी पार्टी की रोज-रोज की नौटंकी और दिल्ली सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार से परेशान है. क्योंकि दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास के लिए आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जो तनातनी चल रही है, वह दिल्ली की जनता से छिपी नहीं है.
बता दें कि इन सब के बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार 10 अक्टूबर को सभी 14 जिला कमेटियों की बैठक की. इसमें दिल्ली कांग्रेस की संगठनात्मक मजबूती, विधानसभा चुनाव की तैयारी, बीजेपी और आम आदमी पार्टी की सत्ता की लड़ाई को दिल्ली वालों तक पहुंचाने जैसे मसलों पर पार्टी के नेताओं ने चर्चा की.
“आप के नेताओं पर चल रहे केस”
बता दें कि कल तक जहां कांग्रेस आप का समर्थन कर रही थी कि उन पर लगे आरोप झूठे है तो वहीं अब अपनी बात से पलटते हुए दिल्ली कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह, सहित इनके अधिकारी सहित कई मौजूदा मंत्री और विधायकों पर भ्रष्टाचार के आरोप के आपराधिक केस चल रहे हैं.
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने यह आरोप लगाया है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से सिविल लाइंस स्थित सीएम आवास खाली करवाया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक यह देश में पहली बार हुआ है. जब उपराज्यपाल ने जबरन सीएम का सामान सीएम आवास से निकलवाया है. इस मामले पर कांग्रेस के नेताओं का यह बयान सामने आया है.