Delhi Political News: दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अब्दुल रहमान ने आम आदमी पार्टी (आप) से इस्तीफा दे दिया है। टिकट न मिलने से रहमान नाराज थे। उन्होंने कहा, “आज मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। सत्ता की राजनीति में उलझी पार्टी ने मुसलमानों के अधिकारों की अनदेखी की है। अरविंद केजरीवाल हमेशा जनता के मुद्दों से बचते रहे हैं और अपनी राजनीति करते रहे हैं। मैं न्याय और अधिकारों के लिए लड़ता रहूंगा।”
केजरीवाल को लिखे पत्र में अब्दुल रहमान ने क्या कहा?
अब्दुल रहमान ने अपने इस्तीफे के बारे में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक विस्तृत पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने कहा: “मैं, अब्दुल रहमान, सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक, भारी मन से आम आदमी पार्टी और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला करता हूं। यह फैसला मेरे लिए आसान नहीं था, लेकिन पार्टी के नेतृत्व और नीतियों द्वारा मुसलमानों और अन्य हाशिए के समुदायों की उपेक्षा को देखने के बाद यह मेरा नैतिक दायित्व बन गया है।”
मुसलमानों के प्रति उदासीनता का आरोप
अपने पत्र में अब्दुल रहमान ने आगे लिखा, “इसके गठन के समय मेरा मानना था कि आप एक ऐसी पार्टी है जो धर्म, जाति और समुदाय से ऊपर उठकर लोगों की सेवा करेगी। हालांकि, पिछले कुछ सालों में आम आदमी पार्टी ने बार-बार साबित किया है कि वह सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है और जब किसी समुदाय के अधिकारों की रक्षा की बात आती है तो चुप हो जाती है।”
आप ने सीलमपुर से जुबैर चौधरी को टिकट दिया
आप ने इस बार सीलमपुर से जुबैर चौधरी को टिकट दिया है। पार्टी ने 21 नवंबर को जारी अपनी पहली सूची में सीलमपुर सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा की थी, जिसमें 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे।
यह भी पढ़ें: Greater Noida News: थार के अंदर मिला युवक का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौकाने वाला खुलासा
2020 में अब्दुल रहमान ने भाजपा के कौशल मिश्रा को हराया
2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब्दुल रहमान ने सीलमपुर सीट पर 36,920 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। भाजपा ने उनके खिलाफ कौशल कुमार मिश्रा को मैदान में उतारा था। मिश्रा को 35,774 वोट मिले थे, जबकि रहमान को 72,694 वोट मिले थे।