Delhi News : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को व्यापारिक समुदाय द्वारा ‘बंद’ की घोषणा की गई है। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के आह्वान पर यह बंद आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 100 से अधिक प्रमुख बाजारों के बंद रहने की संभावना जताई गई है।
गुरुवार को राजधानी के विभिन्न इलाकों में व्यापारिक संगठनों ने हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए कैंडल मार्च निकाला। खान मार्केट, कॉनॉट प्लेस, कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, भागीरथ प्लेस, राजौरी गार्डन और सरोजिनी नगर जैसे व्यस्त बाजारों के व्यापारियों ने इसमें सक्रिय भागीदारी निभाई।
सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा व्यापारी समुदाय इस भयावह घटना से बेहद दुखी है और हम सब एकजुट होकर इसकी निंदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह ‘बंद’ पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा और इसका उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का प्रदर्शन करना है।
विरोध में आज व्यापारियों का ‘दिल्ली बंद’
इस बंद (Delhi News) का समर्थन करने वाले बाजारों में सदर बाजार, भागीरथ प्लेस, गांधीनगर, नया बाजार, खारी बावली, चावड़ी बाजार, हिंदुस्तान मर्केंटाइल (चांदनी चौक), जामा मस्जिद और हौज काजी शामिल हैं। कपड़ा, मसाला, बर्तन और सर्राफा बाजारों के व्यापारी संघ भी इस विरोध में भाग लेंगे।
सीटीआई के उपाध्यक्ष राहुल अदलखा ने बताया कि व्यापारियों में गहरा आक्रोश है। उन्होंने कहा खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन ने गुरुवार को शाम 7.30 बजे अपनी दुकानें बंद कर दीं और काली पट्टी बांधकर कैंडल मार्च में हिस्सा लिया। सभी व्यापारियों ने एक मिनट का मौन रखकर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी।
इस बंद को दिल्ली के व्यापारिक समुदाय से मिल रहा समर्थन देशभर में बढ़ते रोष और संवेदना का प्रतीक बन गया है। नागरिक समाज और राजनीतिक दलों के साथ-साथ व्यापारिक समूह भी इस नृशंस हमले के खिलाफ सड़कों पर उतरकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। गौरतलब है कि पहलगाम में हुए इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जिनमें एक विदेशी नागरिक और जम्मू-कश्मीर का एक स्थानीय निवासी भी शामिल है। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद कश्मीर घाटी में अब तक का सबसे घातक आतंकी हमला माना जा रहा है।
CTI ने सभी व्यापारियों और नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस बंद में शांतिपूर्वक भाग लें और आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर देश की एकता और अखंडता के समर्थन में खड़े रहें।
ये भी पढ़ें : Delhi : दिल्ली से जम्मू-कश्मीर तक गूंजा आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश, कारोबारियों ने दिल्ली बंद का किया ऐलान
ये भी देखें : Bihar Politics : बिहार की राजनीतिक हलचल का क्या है मामला, खरगे-तेजश्वी ने मिलाया हाथ | Niwan Time