Delhi News: राजधानी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया। आनंद विहार की झुग्गी बस्ती में भीषण आग लगने से तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह घटना सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात सवा दो बजे की बताई जा रही है।
दिल्ली फायर सेवा विभाग के मुताबिक, यह हादसा आनंद विहार इलाके के एजीसीआर एन्क्लेव केंद्रीय विद्यालय के पास स्थित झुग्गी बस्ती में हुआ। आधी रात को अचानक झुग्गियों में आग लग गई, जिसने कुछ ही मिनटों में पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तुरंत मौके पर तीन गाड़ियां रवाना कीं। दमकल कर्मियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
मलबे से मिले तीन शव
आग बुझाने के बाद दमकल कर्मियों को मलबे से तीन पुरुषों के जले हुए शव बरामद हुए। तीनों मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। उनकी पहचान 34 वर्षीय जग्गी कुमार (निवासी बांदा), 36 वर्षीय श्याम सिंह और 35 वर्षीय कांता प्रसाद (निवासी औरैया) के रूप में हुई है।
इसके अलावा, नितिन (32) पुत्र कैलाश सिंह, निवासी विजय नगर, गाजियाबाद, भी उसी टेंट में सो रहा था। बताया जाता है कि टेंट में कूलर स्टैंड पर डीजल की डिब्बी रखी थी और अस्थायी गेट पर ताला लगा हुआ था।
सिर्फ नितिन जान बचाने में रहा सफल
नितिन सिंह ने बताया कि घटना के समय श्याम सिंह ने टेंट में आग लगी देखी और सभी को जगाने की कोशिश की। श्याम ने टेंट से बाहर निकलने के लिए ताला खोलने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहा। इस बीच, नितिन किसी तरह टेंट से बाहर निकलने में सफल रहा, जबकि जग्गी, श्याम और कांता आग की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। नितिन के पैर में चोट आई और मामूली रूप से झुलस गया। इस दौरान एक गैस सिलेंडर फटने की भी सूचना मिली है।
यह भी पढ़ें: Ghaziabad News: गूगल मैप की गलती से भटक रहे हिंडन एयरपोर्ट जाने वाले यात्री
पुलिस जांच में जुटी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया। नितिन सिंह, अन्य मजदूर जीतेंद्र और रामपाल (मृतक कांता और श्याम सिंह के पिता) के बयान दर्ज किए गए हैं। आनंद विहार थाना प्रभारी मनीष और एसआई सोकेन्द्र आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हैं।