Delhi News: दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए सरकार ने क्लाउड सीडिंग के ज़रिए कृत्रिम बारिश कराने की कोशिश की थी, लेकिन ये प्रयोग नाकाम रहा। इसके बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सरकार पर सीधा हमला बोला।
केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर खबर को रीशेयर करते हुए लिखा “दरअसल इस सरकार के सारे इंजन ही फेल हैं। ये सरकार ही पूरी तरह से फेल है।”
उनका यह बयान दिल्ली में क्लाउड सीडिंग के असफल रहने के बाद आया है।
क्लाउड सीडिंग हुई फेल?
इस वक्त दिल्ली गंभीर वायु प्रदूषण से जूझ रही है। हवा में धुआं और धूल की परत इतनी घनी हो गई है कि सांस लेना मुश्किल हो रहा है। सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए कृत्रिम बारिश (Artificial Rain) को एक “आखिरी उपाय” के तौर पर आज़माया था।
लेकिन, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस समय मौसम क्लाउड सीडिंग के लिए सही नहीं था।
यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग के डॉ. अक्षय देओरास का कहना है “क्लाउड सीडिंग तभी काम करती है जब आसमान में ऐसे बादल मौजूद हों जिनमें पहले से पर्याप्त नमी हो। अगर आसमान साफ है या बादलों में नमी नहीं है, तो इस तकनीक से बारिश कराना संभव नहीं होता।”
क्लाउड सीडिंग क्या है?
क्लाउड सीडिंग एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है, जिसमें विमान या रॉकेटके जरिए कुछ रसायन जैसे सिल्वर आयोडाइड, सोडियम क्लोराइड या कैल्शियम क्लोराइड बादलों में छोड़े जाते हैं।
इन रसायनों से बादलों में मौजूद जलवाष्प छोटी-छोटी बूंदों में बदलने लगती है, और फिर वे मिलकर बारिश की बूंदों का रूप ले लेती हैं।
लेकिन अगर आसमान में ऐसे बादल ही न हों जिनमें नमी हो, तो इस तकनीक से कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता।
सरकार की नाकामी- अरविंद केजरीवाल
क्लाउड सीडिंग की कोशिश से दिल्ली को कोई राहत नहीं मिली। प्रदूषण का स्तर अब भी खतरनाक बना हुआ है।
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने इसे सरकार की नाकामी बताते हुए कहा कि “इस सरकार के सारे इंजन फेल हैं।”
लोग अब उम्मीद कर रहे हैं कि दिल्ली में जल्द ठंडी हवाएं चलें और मौसम में बदलाव से प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम हो।
ये भी पढ़ें: Lucknow News: कुछ ही मिनटों में तबाही… तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, पांच फायरमैन घायल
ये भी देखें: Lalu Yadav News: लालू यादव का केंद्र सरकार पर तंज,”छठ पर ट्रेन का वादा सिर्फ एक जुमला!”

