Delhi News: 2020 के दिल्ली दंगों के आरोपी और आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन अब दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने ताहिर हुसैन को उत्तर-पूर्वी दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से मैदान में उतारने का फैसला किया है।
ओवैसी ने दी जानकारी
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आज खुद इसकी घोषणा की। मंगलवार को ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “एमसीडी पार्षद ताहिर हुसैन एआईएमआईएम में शामिल हो गए हैं और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से हमारे उम्मीदवार होंगे। उनके परिवार के सदस्य और समर्थक आज मुझसे मिले और पार्टी में शामिल हुए।”
दंगों की साजिश रचने का आरोप
ताहिर हुसैन पर फरवरी 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों की साजिश रचने का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद से वह जेल में है। 24 फरवरी, 2020 को भड़की हिंसा में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई और करीब 700 लोग घायल हो गए। दंगों के बाद आम आदमी पार्टी ने ताहिर हुसैन को पार्टी से निकाल दिया। मुस्लिम बहुल मुस्तफाबाद निर्वाचन क्षेत्र में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक हाजी यूनुस की जगह आदिल अहमद खान को चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है।
यह भी पढ़ें: Noida: जिले में किसानों के मुद्दों पर फिर गरमाई बहस, वकीलों ने प्रशासन को दी चेतावनी
भाजपा ने नहीं खोले पत्ते
भाजपा ने अभी तक दिल्ली की किसी भी सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। हालांकि, उम्मीद है कि पार्टी मुस्तफाबाद से एक मजबूत उम्मीदवार उतारेगी, जो AAP और AIMIM दोनों उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर देगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव फरवरी 2025 में होने हैं और AAP लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है। 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं।