Delhi-NCR Pollution: दिसंबर का महीना दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए राहत लेकर आया है। जहां पहले हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में थी, वहीं अब इसमें लगातार सुधार देखा जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार सुबह राजधानी दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 128 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।
एनसीआर में सबसे कम AQI फरीदाबाद के न्यू इंडस्ट्रियल टाउन में
एनसीआर के इलाकों में फरीदाबाद के न्यू इंडस्ट्रियल टाउन का AQI सबसे कम 71 दर्ज किया गया। वहीं, अन्य इलाकों में नोएडा सेक्टर-1 में 94, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 में 150, गुरुग्राम सेक्टर-51 में 161 और गाजियाबाद के संजय नगर में 75 का AQI दर्ज किया गया। यह सभी आंकड़े प्रदूषण के स्तर में गिरावट और हवा की गुणवत्ता में सुधार का संकेत देते हैं।
दिल्लीवासियों के लिए बड़ी राहत
दिल्ली में भी वायु गुणवत्ता में सुधार जारी है। गुरुवार सुबह इंडिया गेट और लोधी रोड जैसे क्षेत्रों में मॉर्निंग वॉक करते लोग देखे गए। लोधी रोड के आसपास AQI 127 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। इससे पहले सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को दिल्ली का AQI 273 था, जो ‘खराब’ श्रेणी में था। मंगलवार को इसमें थोड़ा सुधार हुआ और AQI 268 दर्ज किया गया। बुधवार को AQI और बेहतर होकर 211 पर आ गया।
ये भी पढें..
Noida: गौतमबुद्ध नगर में किसान आंदोलन, पुलिस ने 123 किसानों को किया रिहा, आंदोलन जारी
सुधार के संकेत
गुरुवार को दर्ज किया गया 128 का AQI यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता और बेहतर हो सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि सर्दियों के इस मौसम में प्रदूषण के स्तर में यह गिरावट सकारात्मक संकेत है। यह सुधार दिल्ली-एनसीआर के निवासियों के लिए बड़ी राहत है, क्योंकि अब वे अपेक्षाकृत साफ हवा में सांस ले सकते हैं।