Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका देते हुए वरिष्ठ नेता और पूर्व एल्डरमैन कुलदीप मित्तल मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। मित्तल ने पार्टी और इसके नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कुलदीप मित्तल 2022 में ‘आप’ के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं और अरविंद केजरीवाल के शराब घोटाले में उनके जमानतदार भी रह चुके हैं।
10 लाख रुपए का बॉन्ड भरने को कहा गया था
एक सामाचार चैनल से बातचीत में कुलदीप मित्तल ने पुष्टि की कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल की जमानत के लिए 10 लाख रुपए का बॉन्ड भरा था। उन्होंने बताया, “पार्टी की ओर से मुझे ऐसा करने को कहा गया था। दो बॉन्ड भरे गए थे, जिनमें से एक मैंने दिया था।”इस दौरान मित्तल ने बताया कि उन्हें रोहिणी या रिठाला से टिकट मिलने की उम्मीद थी। लेकिन पार्टी ने उन्हें नजरअंदाज किया।
‘पार्टी अपने रास्ते से भटक गई है’
मित्तल ने आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “पार्टी मुद्दों से भटक चुकी है। जिन मुद्दों पर पार्टी का गठन हुआ था, वे पूरी तरह खत्म हो गए हैं। आज पार्टी में भ्रष्टाचार बढ़ गया है और जनता से झूठे वादे किए जा रहे हैं।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी के अंदर पुराने और समर्पित कार्यकर्ताओं की पूरी तरह अनदेखी हो रही है। “पार्टी अब केवल नेताओं की बात सुनती है, कार्यकर्ताओं की नहीं। यही कारण है कि मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया।”
इस्तीफा देकर कही दिल की बात
पूर्व पार्षद कुलदीप मित्तल ने एक दिन पहले आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया। संगठन महामंत्री संदीप पाठक को भेजे गए अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा, “पार्टी में जमीनी और पुराने कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है। पार्टी बुनियादी मुद्दों से भटक चुकी है और दिशाहीन हो गई है। इसी वजह से मैं पार्टी से खुद को अलग कर रहा हूं।”
भाजपा में शामिल होने पर विजेंद्र गुप्ता का बयान
कुलदीप मित्तल के भाजपा में शामिल होने पर वरिष्ठ भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “आम आदमी पार्टी में नेताओं और कार्यकर्ताओं का भरोसा टूट रहा है। केजरीवाल के शराब घोटाले में 10 लाख की जमानत देने वाले कुलदीप मित्तल तक आज पार्टी छोड़ चुके हैं। यह दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।”